Independence Day Fixed Deposit Scheme: भारत की आजादी को 75 वर्ष पूरे हो गए हैं. इस महत्वपूर्ण पड़ाव पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इस अवसर कई बैंक खास टर्म डिपॉजिट स्कीम लेकर आये हैं. एसबीआई से लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा और निजी क्षेत्र की एक्सिस बैंक ने खास एफडी स्कीम को लॉन्च किया है. 


एसबीआई उत्सव डिपॉजिट स्कीम
सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने इस मौके पर खास टर्म डिपॉजिट स्कीम को लॉन्च किया है जिसका नाम है उत्सव फिक्स्ड डिपॉडिट स्कीम (SBI Utsav Fixed Deposit Scheme). ये फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम थोड़े समय के लिए खुला है जिसपर डिपॉजिटर्स को ज्यादा रिटर्न मिलता है.  एसबीआई ने ट्वीट कर इस डिपॉजिट स्कीम की जानकारी दी है. जिसमें कहा गया है कि एसबीआई उत्सव डिपॉजिट स्कीम लेकर आया है जिसमें निवेश पर ज्यादा ब्याज मिलेगा. एसबीआई के उत्सव डिपॉजिट स्कीम में निवेशकों को 1000 दिनों के एफडी पर 6.10 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं सीनियर सिटीजन्स को 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा. एसबीआई उत्सव डिपॉजिट स्कीम 15 अगस्त 2022 से लेकर अगले 75 दिनों तक खुला रहेगा. 






बैंक ऑफ बड़ौदा का तिरंगा डिपॉजिट्स 
बैंक ऑफ बड़ौदा ने आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने के लिए तिरंगा डिपॉजिट्स (Baroda Tiranga Deposits) स्कीम को लॉन्च किया है. इस स्कीम के जरिए कस्टमर्स को सामान्य एफडी की ब्याज दरों से अधिक रिटर्न दिया जाएगा. बैंक ने 15 अगस्त 2022 को इस स्पेशल स्कीम को लॉन्च किया है. इस स्कीम की खास बात यह है कि इस स्कीम के तहत आप 16 अगस्त 2022 से 31 दिसंबर 2022 के बीच 2 करोड़ तक की एफडी बनवा सकते हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा तिरंगा डिपॉजिट्स स्कीम के तहत 444 दिन की एफडी पर 5.75%  ब्याज दे रहा है. 555 दिन की एफडी पर आपको 6.00% ब्याज मिलेगा. वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% का ज्यादा ब्याज मिलता है. सीनियर सिटीजन को 444 दिन की एफडी स्कीम पर 6.25% और 555 दिन की एफडी पर 6.50%  का ब्याज मिल रहा है.






एक्सिस बैंक का स्पेशल एफडी स्कीम
एक्सिस बैंक भी इस शुभ अवसर पर स्पेशल एफडी स्कीम लेकर आया है. एक्सिस बैंक के इस स्कीम में 75 हफ्ते यानि एक साल पांच महीने और 7 दिन के एफडी पर 6.05 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं सीनियर सिटीजन को 75 हफ्ते के लिए एफडी पर 6.80 फीसदी ब्याज मिलेगा. ये ऑफर 11 अगस्त से 25  अगस्त तक के लिए खुला हुआ है. 






 


ये भी पढ़ें 


Indian Railway: रेलवे आरक्षण काउंटरों को बंद करने की खबर? जानिए रेलवे ने क्या दी सफाई


Double Decker Electric Bus: ईंधन पर निर्भरता और प्रदूषण घटाने आ गई भारत की पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस