IT Raid in Karnatka: इनकम टैक्स (Income Tax) विभाग ने कर्नाटक ( Karnataka) में छापा मारा है. सीबीडीटी ( Central Board of Direct Taxes) के मुताबिक टैक्स विभाग ने 28 अक्टूबर को उत्तरी कर्नाटक ( North Karnataka) में कंस्ट्रक्शन और सिंचाई परियोजना ( Construction and Irrigation Projescts) से जुड़े एक बड़े समूह ( Groups) के कई ठिकानों पर रेड किया है. छापे के दौरान इस ग्रुप द्वारा अपने मुनाफे को कम कर दिखाने ( Supressing of Profits) कंस्ट्रक्शन सामानों की खरीदारी, मजदूरों पर होने वाले खर्च और सब-कॉंट्रैक्टरों के नाम पर फर्जी खर्च दिखाने का खुलासा हुआ है.  


ग्रुप पर फर्जी ट्रांजैक्शन का आरोप


इस तरह के खर्चों के फर्जी दावे को दर्शाने वाले डिजिटल साक्ष्य ( Digital Evidences) सहित विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज ( Incriminating Documents) पाए गए हैं जिन्हें टैक्स विभाग ने जब्त कर लिया है. छापे के दौरान मिले डॉक्यूमेंट्स की तहकीकात करने पर पता लगा है कि इस समूह के प्रमुख व्यक्ति ने विक्रेताओं और सामग्री के आपूर्तिकर्ताओं से बेहिसाब नकदी ( unaccounted cash ) प्राप्त की है. इनकम टैक्स ने अपनी जांच में पाया कि अपने रिश्तेदारों, मित्रों, कर्मचारियों को सब-कॉन्ट्रैक्टर बना दिया गया जबकि उन्होंने कोई काम नहीं किया था और उनके पास इतने बड़े कार्य करने को करने की क्षमता थी. कंस्ट्रक्शन समूह इन ट्रांजैक्शन के जरिये बेहिसाब नकदी पैदा कर रहा था. 


70 Crore की अघोषित आय का खुलासा


इनकम टैक्स को छापे में 70 करोड़ रुपये के ज्यादा का अघोषित आय ( unaccounted income ) का पता लगा है जिसे समूह द्वारा अघोषित आय के रूप में स्वीकार किया गया है. इनकम टैक्स की कारवाई इस मामले में आगे भी जारी है. 


यह भी पढ़ें: 


Xplained: शेयर बाजार में कल मूहुर्त ट्रेडिंग, जानिए पिछली दिवाली से अब तक बाजार ने दिया कितना रिटर्न


Paytm IPO: अगले हफ्ते आ रहा है देश का सबसे बड़ा IPO, सिर्फ 12480 रुपये लगाकर करें बंपर कमाई, चेक करें डिटेल्स