Atal Pension Yojana Rules Changed: मोदी सरकार ने साल 2015-16 में अटल पेंशन योजना की शुरुआत की थी. इस योजना में निवेश करके आप अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं और रिटायरमेंट के बाद 5,000 रुपये तक का मासिक पेंशन (Monthly Pension Scheme) प्राप्त कर सकते हैं. अब सरकार ने इस योजना में बड़े बदलाव करने का फैसला किया है. 1 अक्टूबर के बाद इनकम टैक्स जमा (Income Tax Payers)  करने वाले लोग इस योजना में निवेश नहीं कर पाएंगे. ऐसे में आप भी इनकम टैक्स भरते हैं तो फाटाफट आज ही इस योजने के लिए आवेदन कर दे. दो दिन बाद आप इस योजना का फायदा नहीं उठा पाएंगे. अगर आप भी इस योजना में निवेश करने की प्लानिंग बना रहे हैं तो हम आपको इसमें निवेश के फायदों के बारे में जानकारी दे रहे हैं-


अटल पेंशन योजना में निवेश करने का क्या है लाभ?
केंद्र सरकार नें इस योजना की शुरुआत लोगों को रिटायरमेंट के बाद सोशल सिक्योरिटी देने के लिए की थी. इस योजना को खासतौर पर असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के लिए ही शुरू किया गया था क्योंकि संगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों की सैलरी का एक हिस्सा पीएफ फंड में जमा होता है, लेकिन असंगठित के कामगारों को किसी तरह की सोशल सिक्योरिटी नहीं मिलती है. ऐसे में इस योजना में निवेश करके वह हर महीने 5,000 रुपये तक के पेंशन का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.


सरकार ने नियमों में किया बदलाव
बता दें कि अटल पेंशन योजना (Atal Pension Scheme) से जुड़े एक अहम नियम में बदलाव किया गया है जो 1 अक्टूबर 2022 से लागू होने जा रहा है. इस बदलाव के बाद अब टैक्सपेयर्स इस योजना में निवेश नहीं कर पाएंगे. अब केवल उन लोगों को निवेश की परमिशन मिलेगी जो इनकम टैक्स नहीं भरते हैं. इस योजना में निवेश करने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. अगर आप इनकम टैक्स भरते हुए भी इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपके पास केवल दो दिन का मौका है. आप आज ही फटाफट इस योजना का खाता खुलवा सकते हैं. इस योजना में निवेश करने वाले लोगों को 60 वर्ष की उम्र के बाद कॉन्ट्रिब्यूशन के आधार पर 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये की मासिक पेंशन मिलेगी. अगर किसी पेंशन होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो निवेश की गई राशि नॉमिनी को मिल जाएगी.


योजना में आवेदन के लिए जरूरी हैं ये डॉक्यूमेंट्स-
आधार कार्ड (Aadhaar Card)
वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card)
बर्थ सर्टिफिकेट (Birth Certificate)
सेविंग्स बैंक अकाउंट (Saving Account)
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number)


APY के लिए ऑनलाइन इस तरह करें अप्लाई-
1. आपके पास जिस बैंक का भी सेविंग अकाउंट है उसके नेट बैंकिंग में लॉगिन करें.
2. इसके बाद Customer सर्विस ऑप्शन पर क्लिक करके अटल पेंशन योजना का फॉर्म डाउनलोड करें.
3. इस फॉर्म में अपने सभी डिटेल्स जैसे नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर आदि डिटेल्स फिल करें.
4. इसके बाद आप इसमें नॉमिनी ऐड करें.
5. इसके बाद आपको हर महीने कितनी पेंशन चाहिए इसका चुनाव करें. इसके बाद उस हिसाब से ही आपके खाते से हर महीने पैसे कटेंगे.
6. इसके बाद फॉर्म पर डिजिटल साइन करें और फिर नेट बैंकिंग से किस्त के पैसे जमा करें.


APY के लिए ऑफलाइन इस तरह करें अप्लाई-
अटल पेंशन योजना के लिए आप ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. इसके लिए अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस जाएं. इसके बाद योजना के लिए फॉर्म फिल करें. ऊपर बताए गए डॉक्यूमेंट्स की कॉपी फॉर्म के साथ अटैच करें. इसके बाद बैंक आपको एक एक्नॉलेजमेंट रसीद देगा. आपके सेविंग खाते से हर महीने योजना के लिए पैसे कटने शुरू हो जाएंगे.


ये भी पढ़ें-


Bank Credit: बैंक के कर्ज में इंडस्ट्रियल लोन की हिस्सेदारी घटी और पर्सनल लोन का बढ़ा शेयर! RBI डाटा में हुआ खुलासा


Times 100 Next List: मुकेश अंबानी के बेटे Akash Ambani की ऊंची उड़ान! दुनिया के 100 उभरते सितारों की लिस्ट में बनाई जगह