India Monsoon Update: भारतीय अर्थव्यवस्था और आम लोगों को कमरतोड़ महंगाई से राहत मिलने के लिहाज से अच्छी खबर सामने आई है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को अपने अनुमानों में कहा है कि 2023 में देश में इस मानसून सीजन में सामान्य बारिश होने की उम्मीद है. जून महीने से अगले चार महीने के लिए मानसून सीजन की शुरुआत हो रही है जो सितंबर तक जारी रहेगी, जिसके लिए मानसून विभाग ने अपने अनुमान जारी किए हैं. 


सामान्य बारिश का अनुमान 


मौसम विभाग ने अपने अनुमान में कहा है कि जून से सितंबर तक अगले चार महीने में 96 से 104 फीसदी तक सामान्य बारिश होने की उम्मीद है. आईएमडी ने कहा कि जिन क्षेत्रों में कृषि बारिश पर निर्भर है वहां 94 से 106 फीसदी तक सामान्य बारिश हो सकती है. अगर मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक सामान्य बारिश होती है तो कृषि क्षेत्र पर इसका सकारात्मक असर देखने को मिल सकता है. 


ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगा फायदा 


मानसून बेहतर रहा तो खरीफ फसल के रिकॉर्ड उत्पादन की उम्मीद की जा सकती है. और अगर ऐसा हुआ तो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति मिल सकती है. इसका फायदा एफएमसीजी से लेकर ऑटोमोबाइल कंपनियों को मिल सकता है जो बीते कई महीनों से ग्रामीण अर्थव्यवस्था में छाई सुस्ती से परेशान हैं. 


टल सकता है अल नीनो का खतरा


हाल ही में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने अल नीनो को लेकर चिंता जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि महंगाई को लेकर सतर्क रहने की जरुरत है. लेकिन मौसम विभाग के ताजा अनुमान से आरबीआई गवर्नर भी राहत की सांस ले रहे होंगे. क्योंकि इससे महंगाई बढ़ने का खतरा टलेगा. तो आरबीआई ब्याज दरें बढ़ाने को लेकर अपने फैसले से पीछे हट सकती है. 


मिल सकती है महंगे कर्ज से राहत 


आरबीआई गवर्नर ने साफतौर पर कहा था कि ब्याज दरों में कमी अर्थव्यवस्था की हालत और आंकड़ों पर निर्भर करेगा. 8 जून को आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी अपने ब्याज दरों को लेकर फैसले का एलान करेगी. अप्रैल में खुदरा महंगाई दर 4.70 फीसदी रहा है और मई में और नीचे आने के आसार हैं. कृषि कल्याण मंत्रालय के मुताबिक 2022-23 रिकॉर्ड में खाद्यान्न का उत्पादन हुआ है. और मानसून सामान्य रहा तो महंगे कर्ज से राहत मिलने की उम्मीद बढ़ जाएगी. 


ये भी पढ़ें 


Adani Wilmar Update: बाजार में ब्रांडेड आटे के बाद मिलेगा पैक्ड गेहूं भी, अडानी विल्मर ने फॉच्युन ब्रांड के नाम से गेहूं बेचने का किया एलान