Dream Investment: देश के दिग्गज शिक्षा संस्थान आईआईटी किसी भी छात्र के लिए सपना होते हैं. यहां से पढ़ाई पूरी करने से पहले छात्रों के हाथों में लाखों-करोड़ों के भारी भरकम पैकेज और ड्रीम जॉब मुट्ठी में होते हैं. देश-विदेश में नौकरी करते हुए यह आईआईटी के छात्र कंपनियों के बड़े-बड़े पदों पर पहुंचने के सपने देखने लगते हैं. मगर, आज हम आपको आईआईटी बॉम्बे के एक ऐसे पूर्व छात्र  बताने जा रहे हैं, जो इन सबसे इतर मात्र 29 साल की उम्र में रिटायर हो जाना चाहता है. आइए जानते हैं डेनियल जॉर्ज (Daniel George) के बारे में जो कहते हैं कि उन्होंने रिटायर होने के लिए पर्याप्त कमा लिया है.


2.2 करोड़ सालाना के पैकेज पर मिली थी नौकरी


डेनियल फिलहाल गूगल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्पेशलिस्ट के तौर पर काम करते हैं. बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, 2018 में मात्र 24 साल की उम्र में डेनियल ने आईआईटी बॉम्बे से बीटेक किया और अमेरिका में गूगल में लगभग 2.2 करोड़ सालाना के पैकेज पर नौकरी हासिल कर ली. गूगल में नौकरी के दौरान ही उन्होंने पैसा बचाना शुरू कर दिया ताकि समय आने पर रिटायर होकर भारत वापस बसा जा सके. उनका कहना है कि कुछ सालों तक बचत करने के बाद मेरे पास इतना पैसा है, जो जल्दी रिटायर होने के बाद भी आराम की जिंदगी जीने के लिए काफी है. 


कमाई का आधा हिस्सा टैक्स के रूप में दे रहा था


डेनियल ने बताया कि गूगल में काम करना किसी सपने के सच हो जाने जैसा है. कंपनी में अनलिमिटेड फूड, ड्रिंक्स समेत दुनियभर की सुविधाएं मिलती हैं. इनमें खेलकूद के सामान, वीडियो गेम्स और फ्री मसाज भी शामिल है. मगर, कंपनी में काम करने के बाद मुझे एहसास हुआ कि मैं अपनी कमाई का आधा हिस्सा टैक्स के रूप में दे रहा था. इसके बाद गूगल ने टैक्स घटाने के लिए रिटायरमेंट अकाउंट में ज्यादा से ज्यादा पैसा लगाना शुरू कर दिया.


जब दोस्त घर और कार खरीद रहे थे तब वह निवेश कर रहा था


डेनियल ने पैसा बचाने के लिए पैदल आना-जाना शुरू कर दिया. कभी कार नहीं खरीदी. तीन टाइम का खाना गूगल में ही खाना शुरू कर दिया. फिर भी सिलिकॉन वैली में घर बहुत महंगे हैं इसलिए मैंने शेयरिंग आपर्टमेंट में रहना शुरू कर दिया. उसके साथी जब घर और कार खरीद रहे थे तब वह पैसा निवेश कर रहा था. जल्दी बचत करने की वजह से पैसा तेजी से बढ़ने लगा. उसने कहा कि मुझे कभी महसूस नहीं हुआ कि मैं क्वालिटी ऑफ लाइफ नहीं जी पा रहा हूं.


लगभग 62 लाख रुपये सालाना बचाए


उसने लगभग 62 लाख रुपये सालाना बचाए. गूगल में ही उसकी मुलाकात उसकी पत्नी से हुई, जो कि एआई स्पेशलिस्ट ही है. साल 2020 तक ही उसके पास भारत आकर रिटायर होने लायक पैसा इकठ्ठा हो गया. मगर, उसने रुककर जेपी मॉर्गेन को ज्वाइन किया, जहां उसकी वेतन डबल हो गई. 


दौलत आने के बाद भी नहीं बदली जीवनशैली 


डेनियल का कहना है कि पैसा डबल हो जाने के बाद भी उसकी जीवन शैली नहीं बदली है. मेरा स्टॉक पोर्टफोलियो बढ़िया प्रदर्शन कर रहा है. मैं लगभग पूरा पैसा अभी भी निवेश कर रहा हूं. अगस्त, 2023 में उन्होंने थर्ड इअर एआई स्टार्टअप (ThirdEar AI) की शुरुआत की. अब उन्हें नौकरी का कोई डर नहीं है. उनके निवेश से आने वाले पैसे से उनका परिवार आसानी से चल जाएगा. वह अपनी पत्नी के साथ बच्चों की प्लानिंग आसानी से कर सकते हैं. डेनियल का कहना है कि चूंकि मैंने जल्दी निवेश करना शुरू किया तो अब मुझे भविष्य की चिंता नहीं है. 


ये भी पढ़ें 


Share Market: डीआर साइट का ट्रायल टाला गया, शनिवार को खुलेंगे शेयर मार्केट, दो सेशन में होगी ट्रेडिंग