DR Site: भारतीय शेयर बाजार (Share Market) शनिवार को खुले रहेंगे. छुट्टी वाले दिन सुबह 9 बजे से लेकर शाम 3.30 बजे तक कारोबार होगा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर दो स्पेशल सेशन आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान डिजास्टर रिकवरी साइट (Disaster Recovery Site) का ट्रायल किया जाना था. मगर, डीएआर साइट पर इंट्राडे (Intraday) स्विच-ओवर नहीं किया जाएगा. हालांकि, इस दौरान एक्सचेंज पर रेगुलर ट्रेडिंग की जाएगी.


डीआर साइट का ट्रायल नहीं किया जाएगा


देर रात बीएसई ने इस संबंध में जानकारी शेयर की. इसके मुताबिक, 20 जनवरी (शनिवार) को प्राइमरी साइट (PR Site) पर इक्विटी, एसएलबी और इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में ट्रेडिंग की जाएगी. मगर, इस दौरान पीआर साइट से डीआर साइट पर इंट्राडे स्विच ओवर नहीं किया जाएगा. डीआर साइट पर जाने का यह फैसला क्यों टाल दिया गया, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है. शनिवार को दोनों स्‍टॉक एक्‍सचेंजों पर छोटे-छोटे सेशन में कारोबार होगा. साथ ही 22 जनवरी (सोमवार) को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान अवकाश रहेगा.


दिसंबर में ही दे दी थी जानकारी 


एनएसई और बीएसई ने 29 दिसंबर 2023 को ही जानकारी दे दी थी कि शनिवार, 20 जनवरी को शेयर बाजार खुले रहेंगे. इस ट्रेडिंग सेशन के जरिए स्टॉक एक्सचेंज डिजास्टर रिकवरी (DR) साइट का ट्रायल किया जाएगा ताकि भविष्‍य में कोई तकनीकी गड़बड़ होने पर बिना किसी समस्या के ट्रेडिंग की जा सके. डीआर साइट साइबर अटैक, सर्वर क्रैश या ऐसी ही किसी परिस्थिति के दौरान कारोबार को सुरक्षित रखेगी. मगर, अज्ञात कारणों से इसे टाल दिया गया है.


दो स्पेशल सेशन किए जाएंगे 


पहला सेशन 9 बजे से दस बजे तक होगा. इसमें प्री-ओपन सेशन 9 बजे से 9:15 तक होगा. मार्केट 9:15 बजे खुलेगा और दस बजे बंद होगा. दूसरा सेशन 11:15 से 12:30 बजे तक होगा. मार्केट प्री-ओपन 11:15 बजे होगी. इसके बाद 11:30 बजे से 12:30 बजे तक बाजार खुला रहेगा. प्री क्‍लोजिंग सेशन दोपहर 12:40 बजे से 12:50 बजे तक होगा. मार्केट में सभी कैश, F&O शेयरों में 5 फीसदी का सर्किट होगा. हालांकि, 2 फीसदी सर्किट वाली कंपनियों के सर्किट में कोई बदलाव नहीं होगा. 


आरबीआई ने भी 22 को बंद किए ट्रांजैक्शन 


महाराष्ट्र सरकार ने 22 जनवरी 2024 को प्रदेश में छुट्टी घोषित कर दी है. इसके बाद आरबीआई ने भी कहा था कि 22 जनवरी को प्राइमरी या सेकेंडरी मार्केट में सरकारी सिक्योरिटीज, विदेशी एक्सचेंज, मनी मार्केट्स और रुपी इंटरेस्ट रेट डेरीवेटिव्स में कोई ट्रांजैक्शन या सेटलमेंट नहीं होगा. सभी बकाया ट्रांजैक्शन का सेटलमेंट अब 23 जनवरी 2024 को होगा.  


ये भी पढ़ें 


Maharashtra Declared Holiday: महाराष्ट्र में 22 जनवरी को पूर्ण अवकाश, गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में नहीं होंगे ट्रांजैक्शन