नई दिल्लीः औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) की विकास दर दिसंबर, 2018 में घटकर 2.4 फीसदी पर आ गई. खनन क्षेत्र का उत्पादन घटने और विनिर्माण क्षेत्र के खराब प्रदर्शन की वजह से आईआईपी की विकास दर घटी है. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. दिसंबर, 2017 में औद्योगिक उत्पादन की विकास दर 7.3 फीसदी रही थी.


नवंबर 2018 के औद्योगिक उत्पादन की विकास दर के आंकड़ों को नीचे की ओर संशोधित कर 0.3 फीसदी कर दिया गया है. पहले इसके 0.5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया था. चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर, 2018-19 की अवधि में औद्योगिक उत्पादन की विकास दर 4.6 फीसदी रही है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 3.7 फीसदी रही थी.


कंस्ट्रक्शन सेक्टर
आईआईपी में 77.63 फीसदी का वेटेज रखने वाले मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की विकास दर दिसंबर में घटकर 2.7 फीसदी के निचले स्तर पर आ गई जो दिसंबर, 2017 में 8.7 फीसदी रही थी.


माइनिंग, बिजली, कैपिटल गुड्स का प्रोडक्शन
दिसंबर, 2018 में माइनिंग सेक्टर का उत्पादन एक फीसदी घट गया. वहीं दिसंबर, 2017 में यह 1.2 फीसदी बढ़ा था. समीक्षाधीन महीने में बिजली क्षेत्र की उत्पादन विकास 4.4 फीसदी पर स्थिर रही. कैपिटल गुड्स सेक्टर का उत्पादन दिसंबर के दौरान 5.9 फीसदी बढ़ा, जबकि एक साल पहले समान महीने में यह 13.2 फीसदी बढ़ा था.


कंज्यूमर ड्यूरेबल्स का प्रोडक्शन
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर का उत्पादन माह के दौरान 2.9 फीसदी बढ़ा. एक साल पहले समान महीने में इस क्षेत्र की उत्पादन विकास 2.1 फीसदी रही थी. नॉन कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर का उत्पादन माह के दौरान 5.3 फीसदी बढ़ा. दिसंबर, 2017 में इस क्षेत्र का उत्पादन 16.8 फीसदी बढ़ा था.


इंडस्ट्री की बात की जाए तो मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र के 23 में से 13 उद्योग समूहों ने दिसंबर के दौरान पॉजिटिव विकास दर दर्ज की. उपयोग आधारित वर्गीकरण के हिसाब से प्राइमरी गुड्स का उत्पादन माह के दौरान 1.2 फीसदी और मध्यवर्ती वस्तुओं का उत्पादन 1.5 फीसदी घटा. वहीं इंफ्रास्ट्रक्चर वस्तुओं का उत्पादन 10.1 फीसदी बढ़ा.



खुशखबरीः 19 महीने के निचले स्तर पर खुदरा महंगाई दर, जनवरी में घटकर 2.05% हुई


एयरफोर्स का दावाः दो देशों के बीच होने वाले रक्षा सौदों में ना तो बैंक गारंटी, न करप्शन से जुड़े क्लॉज जरूरी


SC ने दी CBI के पूर्व अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव को दिन भर कोर्ट में रहने की सज़ा, 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया


राफेल डील: राहुल ने ई-मेल दिखाकर कहा, 'PM मोदी ने अनिल अंबानी के बिचौलिये और जासूस की तरह काम किया'