अगर आप लॉन्ग टर्म निवेश की सोच रहे हैं तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) एक बेहतर ऑप्शन है. PPF में निवेश करने से पैसा भी सुरक्षित रहता है और रिटर्न भी अच्छा मिलता है. जिस वजह से यह लंबे वक्त के निवेश के लिए भारत में एक लोकप्रिय विकल्प है. इस स्कीम में निवेश करके आप बच्चों की शादी और शिक्षा से लेकर कई अहम कार्यों के लिए धन जोड़ सकते हैं. PPF में निवेश करने से income tax की धारा 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है. इस योजना में ब्याज आय पर भी कोई टैक्स नहीं लगता. साथ ही मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम पर भी टैक्स नहीं देना पड़ता है. PPF में अधिकतम 1.5 लाख रुपये ​सालाना निवेश किया जा सकता है. पीपीएफ में किया गया निवेश भविष्य में आपके लिए बेहद मददगार साबित हो सकता है.


कैसे खोलें पीपीएफ अकाउंट
कुछ पोस्ट ऑफिस और कुछ बैंकों को पीपीएफ अकाउंट खोलने का अधिकार प्राप्त है. आप जिस पोस्ट ऑफिस और बैंक में ये सुविधा उपलब्ध है वहां जाकर पीपीएफ खाता खुलवा सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे. इसके बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा. वहीं, कुछ बैंक ऑनलाइन अकाउंट खोलने की भी सुविधा ग्राहकों को दे रहे हैं.


ऑनलाइन PPF अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक चीजें
ऑनलाइन पीपीएफ अकाउंट खोलने के लिए आपका बैंक में सेविंग्स अकाउंट होना चाहिए. नेटबैंकिंग की सुविधा एक्टिवेट होनी जरूरी है. साथ ही आपका सेविंग्स अकाउंट के साथ आधार नंबर लिंक होना चाहिए. आप जो नंबर वर्तमान में इस्तेमाल कर रहे हैं वह नंबर आधार के साथ लिंक होना आवश्यक है.


बता दें कि पीपीएफ खाते में कम से कम 500 रुपये जमा करने होते हैं. वहीं, अधिकतम एक साल में 1.5 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं. इसका मैच्योरिटी पीरियड टाइम 15 साल का है.


ये भी पढ़ें:


क्या है इमरजेंसी फंड रेश्यो, जानें इसकी मदद से कैसे बना सकते हैं मजबूत इमरजेंसी फंड


Home Loan की EMI से नहीं होंगे परेशान, अगर इन बातों का रखेंगे ध्यान