IDFC First Bank-IDFC Merger: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के बोर्ड ने आईडीएफसी लिमिटेड और आईडीएफसी फाइनेंशियल होल्डिंग कंपनी के मर्जर को मंजूरी दे दी है. एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड के मर्जर के बाद फाइनेंशियल सेक्टर में ये दूसरी सबसे बड़ी डील है. इस प्रस्तावित मर्जर के तहत आईडीएफसी लिमिटेड के शेयरहोल्डर्स को हरेक 100 आईडीएफसी के शेयरों के बदले में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के 155 शेयर मिलेंगे. 


आईडीएफसी बैंक के बोर्ड ने दी मंजूरी


सोमवार को दी गई एक्सचेंज फाइलिंग में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने कहा कि बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने आईडीएफसी लिमिटेड और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के बीच करार को मंजूरी दे दी है. इसके तहत प्रस्तावित ट्रांजेक्शन को लागू किया जाएगा. इसी साल के आखिर तक ये मर्जर पूरा हो जाएगा.


रेगुलेटरी अथॉरिटी की मंजूरी मिलना बाकी


हालांकि अभी इस मर्जर को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की मंजूरी मिलना जरूरी है. इसके अलावा सेबी, कॉम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया, नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल, स्टॉक एक्सचेंज के साथ-साथ बीएसई, एनएसई और अन्य रेगुलेटरी अथॉरिटी और मंजूरियां भी जरूरी होंगी.


कैसे होगा शेयरहोल्डिंग में बदलाव


आईडीएफसी लिमिटेड के पास आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में आईडीएफसी फाइनेंशियल होल्डिंग के जरिए 40 फीसदी हिस्सेदारी है. आईडीएफसी 100 फीसदी यानी पूरी तरह से पब्लिक कंपनी है. इस मर्जर के बाद आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में आईडीएफसी लिमिटेड की स्टेकहोल्डिंग खत्म हो जाएगी. 


आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और आईडीएफसी लिमिटेड के कुल ऐसेट्स


मार्च 2023 के आखिर तक आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के पास 2.4 लाख करोड़ रुपये के कुल ऐसेट्स थे और इसका टर्नओवर 27,194.51 करोड़ रुपये का था. वित्त वर्ष 2023 में बैंक का नेट प्रॉफिट 2437.13 करोड़ रुपये पर था. वहीं आईडीएफसी लिमिटेड की बात करें तो इसके पास कुल 9,570.64 करोड़ रुपये के ऐसेट थे और इस का टर्नओवर 2,076 करोड़ रुपये का था.


आईडीएफसी के शेयर में सोमवार को जोरदार उछाल


दलाल स्ट्रीट को इस खबर के आने का पहले ही अंदाजा था और इसी के दम पर कल शेयर बाजार में आईडीएफसी का शेयर 52 हफ्तों के उच्च स्तर पर पहुंच गया था. आईडीएफसी का शेयर सोमवार को 6.3 फीसदी की उछाल के साथ 109.20 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का शेयर 3 फीसदी की बढ़त के साथ 81.95 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेडिंग बंद करने में कामयाब रहा.


ये भी पढ़ें


Petrol-Diesel Price: प्रयागराज, पटना और नोएडा समेत यहां घट गए पेट्रोल और डीजल के दाम, जानें देश के अन्‍य शहरों का हाल