ideaForge Technology's IPO: ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी (ideaForge Technology) के आईपीओ ( IPO) में आवेदन करने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया है. अब निवेशक 30 जून 2023 तक आईपीओ में आवेदन कर सकेंगे. गुरुवार को बकरीद की छुट्टी के कारण आईपीओ के बंद होने की तारीख को एक दिन के लिए आगे बढ़ाया गया है. हालांकि महज 3 दिनों में ही आईपीओ 50.30 गुना ओवरसब्सक्राइब हो चुका है. 


बीएसई पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक आइडियाफोर्ज का आईपीओ 28 जून तक 50.30 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. जिसमें संस्थागत निवेशकों को रिटर्न कोटा 38.62 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों का कोटा 64.06 गुना सब्सक्राइब हुआ है. सबसे ज्यादा इस आईपीओ को लेकर रिटेल निवेशक उत्साहित नजर आ रहे हैं. उनके लिए रिजर्व कोटा 64.48 गुना सब्सक्राइब हुआ है. जबकि कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व कोटा 64 गुना सब्सक्राइब हुआ है. 


आइडियाफोर्ज  टेक्नोलॉजी का आईपीओ 26 से 30 जून तक अब खुला रहेगा. आईपीओ का प्राइस बैंड 638 - 672 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. 28 जून को ग्रे मार्केट में आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी का आईपीओ 550 रुपये के प्रीमियम रेट पर ट्रेड कर रहा है. यानि इस हिसाब से देखें तो 672 रुपये का शेयर 1222 रुपये के करीब स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो सकता है. यानि 82 फीसदी प्रीमियम पर शेयर के लिस्ट होने के आसार हैं. 


आइडियाफोर्ज आईपीओ में निवेशक की रूचि इसलिए भी है क्योंकि कंपनी में इंफोसिस (Infosys) की 4.25 फीसदी हिस्सेदारी है. इंफोसिस के पास आइडियाफोर्ज के 16,47,314 शेयर्स हैं.  ideaForge में दिग्गज टेलीकॉम हार्डवेयर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Qualcomm, Florintree Capital Partners की भी हिस्सेदारी है.  आइडियाफोर्ज पहली ड्रोन कंपनी होगी जिसकी बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्टिंग होने जा रही है. 


आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के रेवेन्यू पर नजर डालें तो 2022 में कंपनी का रेवेन्यू 161.45 करोड़ रुपये रहा है जो 2021 में 36.32 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी आईपीओ के जरिए 567 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. जेएम फाइनैंशियल और आईआईएफएल आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं. 


ये भी पढ़ें 


Adani Group Stocks: 4 महीने में तीसरी बार GQG पार्टनर्स ने खरीदे अडानी समूह की कंपनियों के स्टॉक्स, एक अरब डॉलर किया निवेश