Adani Group Stocks: गौतम अडानी (Gautam Adani) की अडानी समूह ( Adani Group) के शेयरों को एक बार फिर बूस्टर डोज मिला है. जीक्यूजी पार्टनर्स ने चार महीने में तीसरी बार अडानी समूह के शेयरों में निवेश किया है. अमेरिका बेस्ड जीक्यूजी पार्टनर्स ने एक अरब डॉलर के बराबर वैल्यू के अडानी समूह के स्टॉक्स खरीदें हैं. 


इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जीक्यूजी पार्टनर्स समेत कुछ और निवेशकों ने एक अरब डॉलर के अडानी समूह के स्टॉक्स ब्लॉक डील में खरीदें है. बुधवार की सुबह ट्रेडिंग सेशन में अडानी ग्रीन एनर्जी में 2.2 फीसदी या18 मिलियन शेयर्स का ब्लॉक डील देखने को मिला है. जबकि अडानी एंटरप्राइजेज में 1.6 फीसदी या 35.2 मिलियन शेयर्स शेयर्स का लेन-देन ब्लॉक डील के जरिए हुआ है. 


ब्लूमबर्ग के मुताबिक 2300 रुपये के भाव पर अडानी एंटरप्राइजेज के स्टॉक में ब्लॉक डील देखने को मिला है. जबकि अडानी ग्रीन में ये डील 920 रुपये के भाव पर हुआ है. जीक्यूजी पार्टनर्स के निवेश के बाद अडानी एंटरप्राइजेज 3.99 फीसदी के उछाल के साथ 2375 रुपये और अडानी पोर्ट्स 3.37 फीसदी की तेजी के साथ 744 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 


इससे पहले हिंडनबर्ग के रिसर्च रिपोर्ट के कारण अडानी समूह के शेयरों में जब तेज गिरावट देखने को मिल रही थी तो मार्च के पहले हफ्ते राजीव जैन के जीक्यूजी पार्टनर्स ने 15,446 करोड़ रुपये के अडानी समूह के शेयर्स खरीदे थे. जिसमें फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी ट्रांसमिशन है. 


मई महीने में जीक्यूजी पार्टनर्स ने अडानी समूह की कंपनियों में निवेश किया था और ये भी संकेत दिए थे कि कंपनी आगे भी समूह के शेयर्स में निवेश कर सकती है. दरअसल 24 जनवरी 2023 को जब अडानी समूह के खिलाफ हिंडनबर्ग की रिपोर्ट रिपोर्ट आई थी, उसके पहले भाव से बहुत नीचे अडानी समूह की कंपनियों के शेयर्स ट्रेड कर रहे हैं जिससे निवेशकों को वैल्यूएशन आकर्षक नजर आ रहा है.


ये भी पढ़ें 


Tur Dal Price: अरहर दाल पर महंगाई की मार, ब्रांडेड अरहर दाल पहुंचा 200 रुपये किलो के पार