ICICI Prudential Life Insurance Bonus: देश की बड़ी प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस (ICICI Prudential Life Insurance) अपने पॉलिसी होल्डर (Policy Holders) के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आई है. कंपनी अपने इंश्योरेंस होल्डर्स को जल्द बोनस देने वाली है. अब उसके ग्राहकों को बड़ा लाभ मिलेगा. हर पॉलिसी होल्डर को करीब 12 प्रतिशत का बोनस आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल कंपनी (ICICI Prudential Company) द्वारा दिया जाएगा.


बता दें कि इस बोनस पर कंपनी करीब 968 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इस बोनस को वह सभी लोग प्राप्त कर सकेंगे जिन्होंने 31 मार्च 2022 से पहले कंपनी की कोई पॉलिसी को खरीदा है या लगातार चलाया है. कंपनी ने अपने ग्राहकों को लगातार 16 सालों से बोनस की सुविधा दी है. कंपनी के इस फैसले के बाद से मार्केट में उसके करीब 10 लाख से अधिक के पॉलिसी होल्डर को सीधा लाभ मिलेगा.


इस साल मिल रहा ज्यादा बोनस का लाभ
बता दें कि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के पॉलिसी होल्डर को बड़ा लाभ इस साल मिल रहा है. कंपनी पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा बोनस (Bonus) अपने ग्राहकों को दे रही है. इस साल ग्राहकों को पिछले साल के मुकाबले 12 प्रतिशत ज्यादा बोनस मिल रहा है. इस साल कंपनी के बेहतर मैनेजमेंट के कारण लोगों को ज्यादा बोनस का लाभ मिला है.  


इन लोगों को मिलेगा बोनस का लाभ
बता दें कि जिन लोगों ने पिछले वित्त वर्ष 2021-2022 तक पॉलिसी खरीदी या पुरानी पॉलिसी चलाई है उन सभी लोगों को इस साल के बोनस का लाभ मिलेगा. यह अवधि 31 मार्च 2022 तक के लिए है. वहीं जिन लोगों ने मार्च के बाद पॉलिसी ली है उन्हें इस बोनस (Bonus) का लाभ नहीं मिलेगा. गौरतलब है कि इस वित्त वर्ष 2021-2022 में कुल वित्तीय मुनाफा कंपनी का 185 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस साल की तिमाही के मुनाफे में कमी दर्ज की गई है.  


ये भी पढ़ें-


Stamp Duty: अब रिश्तेदारों को संपत्ति ट्रांसफर करते वक्त नहीं देनी होगी स्‍टाम्‍प ड्यूटी! इस राज्य ने किया नियमों में बदलाव


SBI FD vs Post Office FD: फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने की कर रहे हैं प्लानिंग? जानें कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न