FD Rates Hike: भारत में महंगाई कंट्रोल करने के लिए रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) लगातार अपनी ब्याज दरों में इजाफा कर रहा है. इसका असर भी अब दिखने लगा है. नवंबर में देश की महंगाई दर 11 महीने के निचले स्तर पर आ गई है. लोगों को नए साल पर महंगाई से राहत देने के लिए आरबीआई ने 7 दिसंबर, 2022 को अपनी मीटिंग में एक बार फिर अपने रेपो रेट में इजाफा किया है.


इस साल RBI का रेपो रेट 4.00 फीसदी बढ़कर 6.25 फीसदी तक पहुंच गया है. आरबीआई ने आखिरी बार 35 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी अपनी ब्याज दरों में की है. आरबीआई के ब्याज दरों में इजाफा का असर बैंक के ग्राहकों पर पड़ रहा है. जहां एक तरफ बैंक अपनी एफडी की ब्याज दरों में इजाफा कर रहे, वहीं दूसरी और बैंक का लोन भी महंगा हो रहा है.


इन दो बैंकों ने बढ़ाया FD पर ब्याज दर


बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक यानी आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank FD Rates) ने अपनी एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया है. साथ ही देश के एक और स्मॉल फाइनेंस बैंक जन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank) ने भी अपनी एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया है.


जन स्मॉल फाइनेंस बैंक के ग्राहकों को 2 करोड़ से कम की डिपॉजिट पर 8.80 फीसदी तक का रिटर्न मिल रहा है. यह ब्याज सीनियर सिटीजन ग्राहकों को मिल रहा है. वहीं सामान्य नागरिकों को 7.85 फीसदी तक का रिटर्न मिल रहा है. आइए जानते हैं इन बैंकों ने ग्राहकों को कितना रिटर्न मिल रहा है और यह दरें कब से लागू हो चुकी हैं-


ICICI बैंक की 2 करोड़ से कम की FD पर ब्याज दर-


आईसीआईसीआई बैंक ने हाल ही में 2 करोड़ से कम की एफडी पर ब्याज दर में बढ़ोतरी की है. बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 3.00 फीसदी से लेकर 7.00 फीसदी तक ब्याज दर सामान्य नागरिकों को ऑफर कर रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को बैंक 3.50 फीसदी से लेकर 7.50 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा हैं. यह दरें 16 दिसंबर 2022 से लागू हो चुकी हैं. आइए जानते हैं डिटेल्स-



  • 7 से 29 दिन की एफडी-3.00 फीसदी

  • 30 से 45 दिन की एफडी-3.50 फीसदी

  • 46 से 60 दिन की एफडी-4.00 फीसदी

  • 61 से 90 दिन की एफडी-4.50 फीसदी

  • 91 से 184 दिन की एफडी-4.75 फीसदी

  • 185 से 289 दिन की एफडी-5.50 फीसदी

  • 1 साल तक की एफडी-5.75 फीसदी

  • 1 साल से 15 महीने की एफडी-6.60 फीसदी

  • 15 से 5 साल तक की एफडी-7.00 फीसदी

  • 5 साल से 10 साल तक की एफडी-6.90 फीसदी


जन स्मॉल फाइनेंस बैंक की 2 करोड़ से कम की FD पर ब्याज दर-


जन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank) ने 2 करोड़ से कम की एफडी पर बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 3.75 फीसदी से लेकर 6.00 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. बैंक सामान्य नागरिकों को अधिकतम 7.85 फीसदी ब्याज दर और वरिष्ठ नागरिकों 8.80 फीसदी ब्याज दर ऑफक कर रहा है. आइए जानते हैं बैंक अलग-अलग अवधि पर कितना ब्याज ऑफर कर रहा है.



  • 7 से 14 दिन की एफडी-3.75 फीसदी

  • 15 से 60 दिन की एफडी-4.25 फीसदी

  • 61 से 90 दिन की एफडी-5.25 फीसदी

  • 91 से 180 दिन की एफडी-5.50 फीसदी

  • 181 से 364 दिन की एफडी-7.00 फीसदी

  • 1 साल की एफडी-7.25 फीसदी

  • 1 से 2 साल की एफडी-7.50 फीसदी

  • 2 से 3 साल तक की एफडी-7.85 फीसदी

  • 3 से 5 साल की एफडी-7.35 फीसदी

  • 5 साल की एफडी-7.25 फीसदी

  • 5 से 10 साल तक की एफडी-6.00 फीसदी


इन बैंकों ने भी बढ़ाया ब्याज दर


जर्व बैंक के रेपो रेट में इजाफे (RBI Repo Rate) के बाद से ही कई बैंकों ने अपनी एफडी रेट्स में इजाफा किया है. इन बैंकों का नाम है स्टेट बैंक (State Bank of India), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) जैसे कई बैंकों का नाम शामिल हैं. इसके अलावा कई बैंकों जैसे एसबीआई, केनरा बैंक आदि जैसे कई बैंकों ने अपने लोन की ब्याज दरों में भी इजाफा किया है. 


ये भी पढ़ें-


IPO Next Week: आईपीओ में पैसा निवेश करने वालों के लिए शानदार मौका! अगले हफ्ते मार्केट में आ रहे 2,000 करोड़ के ये दो आईपीओ, जानें डिटेल्स