ICICI-Videocon Fraud Case: आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ चंदा कोचर (Chanda Kochhar) और उनके पति दीपक कोचर (Deepak Kochhar) के ऊपर सीबीआई की शिकंजा कसता जा रहा है. पीटीआई की खबर के मुताबिक आईसीआईसीआई और वीडियोकॉन फ्रॉड केस (ICICI-Videocon Fraud Case) मामले ने सीबीआई (CBI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चंदा कोचर, दीपक कोचर और वीडियोकॉन के प्रमोटर रहे वेणुगोपाल धूत (Venugopal Dhoot) के खिलाफ अपनी पहली चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है. इस चार्जशीट में इन तीनों के अलावा 6 और लोगों के नाम दर्ज है. सीबीआई ने 3,250 करोड़ रुपये के लोन फ्रॉड केस में यह बड़ी कार्रवाई की है.


मामले की जांच कर रही सीबीआई ने यह चार्जशीट मुंबई के सिटी सिविल और सेशन कोर्ट में जमा की है. चार्जशीट में सीबीआई ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी), 20 बी (आपराधिक साजिश) और 409 (पब्लिक सर्वेंट द्वारा अपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया है.


क्या है पूरा मामला?


सीबीआई के मुताबिक आईसीआईसीआई बैंक में सीईओ पद (ICICI Bank Former CEO Chanda Kochhar) पर रहते हुए चंदा कोचर ने रहते हुए कथित 3,250 करोड़ रुपये के फ्रॉड को अंजाम दिया है. साल 2012 में ICICI बैंक ने वीडियोकॉन ग्रुप को 3,250 करोड़ का लोन दिया था. इस लोन के बदले में वीडियोकॉन के प्रमोटर वेणुगोपाल धूत ने चंदा कोचर के पति की कंपनी को लाभ पहुंचाया था.


इस लोन को बाद में बैंक ने एक नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) घोषित कर दिया. इसके बाद घोटाले के आरोप में चंदा कोचर को साल 2018 में अपने पद से इस्तीफा भी देना पड़ा था. इस फ्रॉड केस के मामले में कोचर दंपत्ति को 23 दिसंबर को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार भी कर लिया गया था. इसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट से बाद में दंपत्ति को जनवरी, 2023 में जमानत मिली थी.  


चार्जशीट में धूत के रिश्तेदार का नाम भी है शामिल


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस चार्जशीट में कोचर दंपति और धूत के अलावा एक चार्टर्ड अकाउंटेंट और धूत के एक रिश्तेदार का नाम भी शामिल किया गया है. इस चार्जशीट को जमा कर दिया गया है और फिलहाल इसकी जांच चल रही है. इस जांच के बाद इस चार्जशीट की कॉपी आरोपियों को सौंप दी जाएगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई कोर्ट में होगी. 


ये भी पढ़ें- Sukanya Samriddhi Yojana: बेटी की पढ़ाई और शादी के खर्च की चिंता खत्म! 21 साल की उम्र में इकट्ठे हो जाएंगे 69 लाख रुपये, जानें कैसे