Instagram Testing New Feature: इंस्टाग्राम (Instagram) का नए फीचर्स जोड़ने का सिलसिला नए साल में भी जारी है. कंपनी एक के बाद एक कई फीचर्स (New Features) लॉन्च कर चुकी है. इसी कड़ी में कंपनी एक और फीचर पर काम कर रही है और जल्द ही इस फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को एक और कमाल का फीचर मिलने वाला है. इस फीचर का नाम ‘Reduce visibility to followers’ रखा गया है. कंपनी की ओर से इस पर टेस्टिंग की जा रही है. टेस्टिंग कंप्लीट होने के बाद इसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा. चलिए आपको बताते हैं कि क्या है यह फीचर और कैसे करेगा काम.


पहले फीचर को समझें


यह फीचर (Feature) आपको ऑप्शन देगा कि आपके द्वारा पोस्ट किए गए रील्स (Instagram Reels) लोगों को सीधे न दिखें. इसके लिए यूजर्स को आपके प्रोफाइल में जाकर देखना होगा. अभी आप अगर कोई पोस्ट करते हैं तो वह आपके फॉलोअर्स (Followers) या दोस्तों को अपने आप दिख जाता है, लेकिन इस फीचर से ऐसा नहीं होगा. आप जब भी कोई पोस्ट करेंगे तो आपको ऑप्शन चुनना होगा कि ये पोस्ट सीधे सबके लिए लाइव हो या सिर्फ आपके वॉल पर ही दिखे. अगर आप इस विकल्प को चुनते हैं तो आपका रील्स पोस्ट लाइव तो होगा, लेकिन वह आपके दोस्तों को उनके वॉल पर सीधे नहीं दिखेगा. इसके लिए उन्हें आपके प्रोफाइल (Profile) पर आना होगा.


ये भी पढ़ें : Best Workout App: फिटनेस कोच की तरह काम करेंगे ये 5 ऐप, खाने-पीने और सोने का भी रखेंगे ध्यान


एक और फीचर पर चल रहा है काम


यहां आपको बता दें कि इंस्टाग्राम (Instagram) इसी के साथ एक और फीचर (Feature) पर काम कर रही है. इसके तहत आप एक लिमिट सेट कर सकते हैं कि आपके कितने फॉलोअर्स (Followers) की लिस्ट दूसरे लोगों को दिखे. इसके बाद किसी को आपके उतने ही फॉलोअर्स दिखेंगे जितना आप दिखाना चाहते हैं.


ये भी पढ़ें : Amazon Republic Sale: गर्मी में इतने सस्ते नहीं मिलेंगे फ्रिज, अभी 10 हजार से भी कम में मिल रहे हैं Fridge