Hindustan unilever Products: कच्चे माल की कीमतों में लगातार गिरावट होने से लोगों को कई चीजों के दाम में कटौती देखने को मिली है. कई प्रोडक्ट के दाम में 10 से 25 रुपये की कमी आई है. वहीं डिटरजेंट पाउडर और डिशवाश टिकिया की मात्र भी बढ़ चुकी है. ये मात्रा 17 से 25 फीसदी तक बढ़ा है. 


डेली यूज के इन चीजों के दाम में कटौती और मात्रा में बढ़ोतरी आम लोगों को राहत देगी. बिजनेस स्टैडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, कच्चे माल की कीमतों में कटौती करने का फैसला एफएमजीसी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर की तरफ से लिया गया है, जिसने अपने कई प्रोडक्ट के दाम कम कर दिए हैं. 


किन चीजों के घटे दाम और बढ़ी मात्रा 


रिन बार की मात्रा को 120 ग्राम से बढ़ाकर 140 ग्राम कर दिया गया है, जबकि कीमत 10 रुपये ही रखी गई है. सर्फ एक्सेल मैटिक लिक्विड का दाम एक लीटर पैक के लिए 220 रुपये से घटाकर 199 रुपये कर दिया गया है. सर्फ एक्सेल ईजी वाॅश लिक्विड के एक लीटर के दाम 205 रुपये से घटकर 190 रुपये हो चुका है. 


वर्तन और कपड़े साफ करने वाले डिशवाॅश कैटेगरी में विम लिक्विड के 185 मिलीग्राम पैक की कीमत को 20 रुपये से घटाकर 15 रुपये कर दिया गया है. वहीं विम बार की मात्रा 300 ग्राम से बढ़ाकर 375 ग्राम कर दिया गया है और कीमत 30 रुपये ही है. 


कंपनी ने क्यों उठाया ऐसा कदम 


इन प्रोक्टड के दाम ऐसे समय में कम हुए हैं, जब भारतीय एफएमसीजी इंडस्ट्री पिछले दो सालों के दौरान महंगाई के मद्देनजर कीमतों में बढ़ोतरी और मात्रा में कमी हुई थी. इससे खरीद पर असर हुआ है और मांग घटी है, जिससे कंपनी को नुकसान हुआ है. ऐसे में कंपनी ने कटौती करने का फैसला किया है. 


कीमत में गिरावट रहेगी जारी?


कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ संजीव मेहता ने कहा कि प्रोडक्ट की कीमतों में आने वाले सालों में कमी देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा कि यूक्रेन और रूस युद्ध के समाप्त होने पर कीमतों में और गिरावट देखने को मिल सकती है. 


ये भी पढ़ें


Adani Debt: 3-4 साल में चुकाने हैं 23 बिलियन डॉलर, यहां टिकी हैं अडानी समूह की उम्मीदें