PAN Card Misuse: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पैन कार्ड (PAN Card) का गलत इस्तेमाल कर के एचआरए फ्रॉड (HRA Fraud) करने का खुलासा किया है. आईटी डिपार्टमेंट को ऐसे मामलों की जानकारी मिली है, जिनमें किरायेदार न होने के बावजूद लोग हाउस रेंट अलाउंस (House Rent Allowance) का लाभ ले रहे हैं. इसके अलावा लोग कई तरीके से गलत एचआरए डिडक्शन का लाभ ले रहे हैं. अब तक डिपार्टमेंट 10 लाख या उससे ज्यादा की रकम के लगभग 10 हजार हाई वैल्यू केसों की जानकारी लगा चुका है. 


1 करोड़ रुपये की रेंट रसीद से हुआ खुलासा 


इस मामले का खुलासा एक रोचक केस के चलते हुए. इसमें एक व्यक्ति ने 1 करोड़ रुपये की रेंट रसीद लगाई थी. इस पर जब ज्यादा पड़ताल की गई. साथ ही उस व्यक्ति से पूछताछ हुई, जिसका पैन नंबर इसमें लगाया गया था. उसने ऐसी किसी भी आय से इंकार कर दिया. आगे जांच से खुलासा हुआ कि उसे यह एक करोड़ रुपये नहीं मिले थे. उसके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल किया गया. 


क्लेम के लिए एक ही पैन कार्ड का किया इस्तेमाल


इसके बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इस जांच का दायरा और बढ़ा दिया. धीरे-धीरे ऐसे सैकड़ों केस सामने आने लगे. आयकर विभाग को पता चला कि पैन कार्ड का जबरदस्त गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. लोग अपनी कंपनियों से एचआरए का लाभ लेने के लिए इस तरह के फर्जीवाड़े बड़े पैमाने पर कर रहे हैं. कुछ मामले तो ऐसे भी पकड़ में आए हैं, जहां एक ही कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों ने टैक्स डिडक्शन क्लेम करने के लिए एक ही पैन कार्ड का इस्तेमाल किया है.


रिकवरी की तैयारी में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट 


टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, टैक्स अधिकारी अब ऐसे फर्जी क्लेम करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ रिकवरी की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी या नहीं. फिलहाल टीडीएस काटने की सुविधा सिर्फ 50 हजार रुपये महीने से ज्यादा किराया चुकाने पर है. इसलिए रेंटल इनकम पर टैक्स बचाने के लिए कई कर्मचारी इसका दुरुपयोग कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें 


31 March Deadline: सिर्फ कल तक का वक्त है आपके पास, निपटा लीजिए ये काम वरना पछताना पड़ेगा