LIC Policy Surrender Value: बाजार में निवेश (Investment) के लिए कई तरह के ऑप्शन मौजूद है, लेकिन भारत में सबसे ज्यादा विश्वनीय भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में निवेश करना माना जाता है. इसमें आपको लाइफ इंश्योरेंस कवर (Life Insurance Cover) की सुविधा भी मिलती है. साथ में आपकी सेविंग भी होती रहती है. अगर आपको अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है. तो ये सेविंग आपके बुरे समय पर काम आ जाती है. अगर आप एलआईसी पॉलिसी में निवेश कर रहे है, तो आपके पास उस पॉलिसी को सेरेंडर (LIC Policy Surrender) करके अपनी पैसों की जरूरत को पूरा करने का विकल्प होता है. जानिए इससे जुड़े नियम क्या है. 


3 साल बाद कर सकते सरेंडर


एलआईसी से जुड़े नियमों के मुताबिक, अगर आप समय से पहले पॉलिसी को बंद करना चाहते है, तो उसे पॉलिसी सरेंडर कहा जाता है. ऐसी स्थिति में आपको सरेंडर वैल्यू मिलती है. मतलब यह है कि पॉलिसी बंद करने या एलआईसी से पैसा वापस लेना है, तो आपको उसकी वैल्यू के बराबर राशि मिलती है. उसे सरेंडर वैल्यू माना जाता है. अगर आपने पूरे 3 साल एलआईसी का प्रीमियम भरा है तभी आप उसे सरेंडर कर सकते है. 


इतना मिलेगा पैसा 


एलआईसी पॉलिसी को मैच्योरिटी से पहले सरेंडर करने पर ग्राहकों को काफी नुकसान होता है. इसकी वैल्यू भी कम हो जाती है. अगर आपकी पॉलिसी रेगुलर है, तो आपके वैल्यू का कैलकुलेशन 3 साल तक प्रीमियम का भुगतान किए जाने के आधार पर किया जाएगा. अगर आप 3 साल पहले ही पॉलिसी सरेंडर करते है, तो कोई वैल्यू नहीं मिलेगी. 


मिलेगा प्रीमियम का 30 फीसदी


अगर आपने पॉलिसी में 3 साल तक प्रीमियम जमा कर दिया है, तो आप सरेंडर वैल्यू के हकदार है. नहीं तो आपको  भुगतान किए गए प्रीमियम का मात्र 30 फीसदी पैसा ही वापस मिल पाता है. इससे पहले साल का प्रीमियम छोड़ कर. मतलब आपने पहले साल जो प्रीमियम का पैसा भरा है वो भी जीरो ही माना जाएगा. 


ये है जरूरी दस्तावेज 


एलआईसी पॉलिसी का बांड दस्तावेज, समर्पण मूल्य भुगतान के लिए अनुरोध, एलआईसी सरेंडर फॉर्म- फॉर्म 5074, एलआईसी एनईएफटी फॉर्म, अपने बैंक खाते का विवरण, आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे मूल आईडी प्रमाण, बैंक का एक कैंसिल चेक, एलआईसी को बंद करने का कारण लिखित में प्रार्थना पत्र देना होगा.


ये भी पढ़ें 


Municipal Bond Index: NSE ने देश में पहला म्यूनिसिपल बॉन्ड इंडेक्स किया लॉन्च, अब ट्रेड करना होगा और भी आसान