LIC IPO Update: केंद्र सरकार के नियंत्रण में आने वाली सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) अगले महीने तक अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. जिसे लेकर केंद्र सरकार ने बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास एलआईसी (LIC) के आईपीओ (IPO)  के लिए अपना मसौदा दस्तावेज (DRHP) दाखिल कर दिया है. जिसमें बताया जा रहा है कि LIC अपने पॉलिसीहोल्डर्स के लिए बड़ा ऑफर लाने वाली है.


दरअसल सेबी में दाखिल कराए गए LIC के आईपीओ के लिए मसौदे में बताया गया है कि कंपनी के कुल 632 करोड़ शेयर होंगे, जिसमें से तकरीबन 31.6 करोड़ शेयर आईपीओ के तहत बेचे जाएंगे. फिलहाल एलआईसी अपने पॉलिसीहोल्डर्स का इसके तहत अच्छा-खासा ख्याल रखने जा रही है. दाखिल किए गए मसौदे के अनुसार एलआईसी के पॉलिसीहोल्डर्स के लिए 10 फीसदी यानी करीब 3.16 करोड़ शेयर रिजर्व रखने का प्रस्ताव रखा गया है. वहीं एलआईसी के कर्मचारियों के लिए डेढ़ करोड़ शेयर रिजर्व रखे जाएंगे.


इससे पहले निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के सचिव तुहिन कांता पांडेय ने जानकारी दी थी कि आगामी LIC IPO में पॉलिसीहोल्डर्स का अच्छा खासा ख्याल रखते हुए आईपीओ में रिजर्वेशन दिया जाएगा. फिलहाल अब यह साफ हो गया है कि एलआईसी के आगामी आईपीओ में रिजर्वेशन दिए जाने से अब उन लोगों को आसानी से आईपीओ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है जो कि एलआईसी के पॉलिसीहोल्डर्स हैं.


फिलहाल सरकार की ओर से पूरी कोशिश की जा रही है कि एलआईसी का यह आईपीओ 31 मार्च से पहले आ जाए. जिसके तहत फरवरी की शुरुआत में संसद में बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने एलआईसी का आईपीओ जल्दी आने का आसार जताया था. फिलहाल सरकार की ओर से सेबी को निर्देश दिए गए हैं कि LIC IPO के ड्राफ्ट को तीन हफ्ते में मंजूरी दे दी जाए.


इसे भी पढ़ेंः
Stock Market Opening: बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 1400 अंक से ज्यादा टूटकर 57,000 के नीचे, 17 हजार के नीचे फिसला Nifty 


 


LIC IPO: एलआईसी के आईपीओ के लिए SEBI के पास DRHP दाखिल, सरकार बेचेगी 5 फीसदी हिस्सा, सारी जानकारी लें यहां