EPF Balance Check: देशभर में करोड़ों लोग अपनी सैलरी का एक हिस्सा प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) में जमा करते हैं. इन पैसों को कर्मचारी इमरजेंसी की स्थिति या रिटायरमेंट के बाद निकाल सकते हैं. पीएफ खाते में जमा राशि पर सरकार ब्याज समय-समय पर ट्रांसफर करती हैं. ऐसे में अगर आप यह चेक करना चाहते हैं कि आपके खाते में कुल कितनी राशि जमा हुई है तो यह काम आप आसानी से कर सकते हैं. अगर किसी व्यक्ति को इमरजेंसी में पीएफ खाते (EPF Account) से पैसे निकलवाने हैं और इससे पहले वह पीएफ में जमा राशि के बारे में जानना चाहता है आसानी से केवल मिस्ड कॉल के जरिए जानकारी प्राप्त कर सकता है. आइए जानते हैं इस बारे में-


1. मिस्ड कॉल के जरिए चेक करें पीएफ बैलेंस-


पीएफ अकाउंट का बैलेंस आप केवल मिस्ड कॉल के जरिए चेक कर सकते हैं. इसके लिए आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 9966044425 से मिस्ड कॉल करें. इसके बाद कुछ ही मिनटों में आपके मोबाइल पर पीएफ अकाउंट में जमा राशि की जानकारी मिल जाएगी. ध्यान रखें पीएफ अकाउंट बैलेंस मिस्ड कॉल के जरिए पता करने के लिए आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (Universal Account Number) एक्टिव होना आवश्यक है. इसके साथ ही UAN के साथ ही मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना भी जरूरी है.


2. SMS के जरिए चेक करें बैलेंस-


आप चाहें तो मिस्ड कॉल के अलावा एसएमएस के जरिए भी पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN नंबर टाइप करके 7738299899 नंबर पर भेज देना होगा. इसके बाद कुछ ही मिनटों में आपको खाते में जमा राशि का पता चल जाएगा.


3. उमंग ऐप के जरिए पता करें बैलेंस-


आप चाहे तो उमंग ऐप के जरिए भी पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए उमंग ऐप को डाउनलोड करें. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी डालकर इसमें रजिस्ट्रेशन करें. इसके बाद All Services विकल्प को चुनें और EPFO ऑप्शन में जाकर View Passbook को सेलेक्ट करें. यहां UAN नंबर और ओटीपी दर्ज करें. इसके बाद आपको खाते में जमा राशि की जानकारी मिल जाएगी.


4. ईपीएफओ वेबसाइट के जरिए जानकारी करें प्राप्त-


आप चाहें तो पीएफ बैलेंस पता करने के लिए ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट  www.epfindia.gov.in पर जाकर Our Services लिस्ट को सलेक्ट करें. यहां फॉर इंप्लाइज ऑप्शन को चुनें. इसके बाद मेंबर पासबुक सेलेक्ट करें. इसके बाद आपको आगे UAN नंबर और पासवर्ड डालना होगा. इसके बाद कुछ ही मिनटों में आपको पीएफ में जमा राशि के बारे में जानकारी मिल जाएगी.


ये भी पढ़ें-


IPO News: फिर मिलेगा कमाई का मौका! इन दो कंपनियों को SEBI से मिली 7,000 करोड़ का आईपीओ लाने की मंजूरी