Coronavirus Cases: भारत में अब कोरोना वायरस की रफ्तार थमने लगी है. पिछले तीन दिनों से संक्रमण के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है. 25 अप्रैल को जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में 6 हजार 660 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए. वहीं 9 हजार 213 लोगों ने कोरोना को मात दी यानि कि ठीक हो गए. इसी के साथ अब भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों की कुल संख्या 63 हजार 380 हो गई है.


पिछले कुछ दिनों से कोरोना के बढ़ते हुए मामले लोगों की परेशानी बढ़ा रहे थे. यहां तक कि प्रशासन भी अलर्ट हो गया था और लोगों से मास्क पहनने, शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की थी लेकिन अब कोरोना अपने पांव समेटने लगा है और धीरे-धीरे घटने लगे हैं.


दिल्ली-केरल में स्थिति गंभीर
देश के कुछ राज्यों में कोरोना के मामले अब भी डराने वाले हैं. पिछले 24 घंटे में राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 689 नए केस सामने आए हैं. तीन लोगों ने संक्रमण की वजह से अपनी जान गवाई है. जबकि संक्रमण दर 29.42 प्रतिशत रही. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में कोविड के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,34,061 हो गई और तीन मरीजों की मौत हो जाने के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 26,600 हो गई है. केरल में कोरोना का कहर जारी है. यहां पिछले 24 घंटे में केरल में नौ लोगों की जान गई है.


रिकवरी दर 98.67 प्रतिशत
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 25 अप्रैल को कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,369 हो गई. वहीं, महामारी से ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. 4,43,11,078 लोगों ने कोरोना महामारी से जंग जीत ली है. मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत, जबकि रिकवरी दर 98.67 प्रतिशत दर्ज की गई. बीते दिन कोरोना के 6,660 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना मामलों की कुल संख्या 4.49 करोड़ दर्ज की गई.


ये भी पढ़ें:


IIM से पढ़ाई, पूर्व आईपीएस...,भेद पाया लक्ष्य तो साबित हो जाएगा बीजेपी का सबसे बड़ा रणनीतिकार