20 साल में कैसे बनें करोड़पति, लें इन 3 तरीकों का सहारा
अगर आप जोखिम से डरते हैं तो आप सतर्क रणनीति अपना सकते हैं. आप सतर्क रणनीति अपनाना चाहते हैं तो आप एफडी, ईपीएफ, पीपीएफ, किसान विकास पत्र, रिकरिंग डिपॉजिट, मंथली इन्वेस्टमेंट स्कीम, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, इन्श्योरेंस और सरकारी बॉन्ड्स में निवेश करने के जरिए पैसा बचा सकते हैं. इन सेविंग स्कीम्स पर करीब 8 फीसदी रिटर्न मिलता है.
जोखिम उठाने से नहीं डरते तो 20 साल में करोड़पति बनने के लिए आपको 5 साल तक 10 हजार रुपए हर महीने जमा करने होंगे और 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से आप 8.25 लाख रुपए बचा सकेंगे. जिसके बाद 20 साल में आपकी बचत 1 करोड़ रुपये तक हो जाएगी.
अगर जोखिम उठा सकते हैं तो मध्यम रणनीति के लिए निवेश विकल्प देखें और इनमें डेट फंड, हाइब्रिड फंड, गोल्ड फंड और रियल एस्ट़ेट में निवेश करना होगा. इनमें औसतन 10 फीसदी रिटर्न मिलता है.
अगर आप बिल्कुल जोखिम नहीं लेंगे और पारंपरिक निवेश विकल्प जैसे पीपीएफ, ईपीएफ, एफडी, डेट इंस्ट्रूंमेंट्स में पैसा लगाएंगे तो आप 26 साल में करोड़पति बनेंगे. जैसे आप 5 साल तक 10,000 रुपये हर महीने लगाएंगे तो 8 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 5 साल में 7.39 लाख रुपये बचाएंगे. वहीं 26 साल तक हर महीने 10 हजार रुपये लगाकर आप 1 करोड़ रुपये बचा सकते हैं. यानी अगर आप 20 साल की उम्र से 10,000 रुपये बचाते हैं तो इस निवेश स्ट्रेटेजी में 45 साल की उम्र तक करोड़पति बन जाएंगे.
तो आप इन तीनों निवेश माध्यमों से चुन लें अपनी पसंद का निवेश का तरीका और 20 से लेकर 26 सालों में बन जाइये करोड़पति. इन तीनों निवेश रणनीति के लिए आपके पास काफी सारे माध्यम हैं जिन्हें अपनाकर करोड़पति बनने का सपना हो सकता है पूरा!!!
अगर आप की जोखिम उठाने की मध्यम तरह की निवेश रणनीति है तो आप 23 साल में करोड़पति बन पाएंगे. इस स्ट्रैटेजी के तहत आप 5 साल तक हर माह 10 हजार रुपए इन्वेस्ट करते हैं तो 10 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 7.80 लाख रुपये बचा सकते हैं. हर महीने 10,000 रुपये निवेश कर आप 23 साल में 1 करोड़ रुपए बचा सकते हैं. इसी रिटर्न औसत से आप 30 साल तक निवेश करने पर आपकी रकम 2.27 करोड़ तक जा सकती है.
हममें से कइयों की तमन्ना होती है कि बन जाएं करोड़पति, अगर आपकी भी है यही दिली ख्वाहिश तो आपके लिए है अच्छी खबर! अगर आप हर महीने 10 हजार रुपये निवेश करेंगे तो आप सिर्फ 20 साल में करोड़पति बनने का ख्वाब पूरा कर सकते हैं. निवेश के लिए तीन तरह की रणनीति अपना सकते हैं जिसके जरिए 20 साल से लेकर 25 साल के दौरान आप 1 करोड़ रुपये से ज्यादा बचा पाएंगे. तो आगे जानें कि कैसे करें ये 10,000 रुपयों का निवेश कि आप बनें करोड़ों के मालिक...
और अगर आप अच्छे से जोखिम उठाने का जज्बा रखते हैं तो आपके लिए आक्रामक निवेश रणनीति बेस्ट रहेगी. इसके तहत डायरेक्ट इक्विटी, म्युचुअल फंड, कमोडिटीज, इन्वेस्टमेंट, डेरीवेटिव़स में निवेश पर औसतन 12 फीसदी रिटर्न मिलने का काफी चांस रहता है.