इन 5 देशों में है सबसे ज्यादा भूख की समस्या, हंगर इंडेक्स में टॉप पर!
ग्लोबल हंगर ने अपनी सालाना रिपोर्ट जारी कर दी है. ग्लोबल हंगर की रिपोर्ट के मुताबिक विश्व के इन 5 देशों में भूख की स्थिति सबसे भयावह है. आगे की स्लाइड्स में जानें इन 5 देशों के नाम...!
जांबिया की भूख की समस्या पर ग्लोबल हंगर की रिपोर्ट ने काफी चिंता जाहिर की है. रिपोर्ट के मुताबिक ग्लोबल हंगर इंडेक्स में जांबिया की स्थिति काफी भयानक होती जा रही है.
हैती भी विश्व का ऐसा देश है जो भूख की समस्या को लगातार झेल रहा है. ग्लोबल हंगर ने अपनी 2016 की सालाना रिपोर्ट में इस देश का चौथा स्थान दिया है.
सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक को ग्लोबल हंगर की रिपोर्ट ने सबसे ज्याद भूख से ग्रस्त देश बताया है. इस देश के में भूख की समस्या पूरे विश्व में सबसे ज्यादा है यानी यहां खाने की उपलब्धता की स्थिति बेहद खराब है.
ग्लोबल हंगर ने अपनी सालाना रिपोर्ट में अफ्रीकी देश मेडागास्कर को पांचवा स्थान दिया है. ग्लोबल हंगर की रिपोर्ट के अनुसार मेडागास्कर में भूख एक बहुत बड़ी समस्या बनती जा रही है.
चाड मध्य अफ्रीका का देश है. इस देश को ग्लोबल हंगर की रिपोर्ट ने भूख की समस्या से ग्रस्त देशों की लिस्ट में दूसरा स्थान दिया है. इस देश में भूख सबसे बड़ी समस्या है.