House Rent Hike: भारत के प्रमुख शहरों में पिछले नौ महीनों में घर के किराये में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. आईटी सिटी बेंगलुरु में पिछले जनवरी से सितंबर के बीच रेसिडेंशियल किराये में करीब 31 फीसदी तक की जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है. प्रॉपर्टी कंसल्टेंट Anarock की रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु में 2 बीएचके यानी 1000 वर्ग मीटर के फ्लैट के किराये में करीब 31 फीसदी तक का इजाफा देखा गया है.  


बेंगलुरु में 2 BHK फ्लैट के लिए देना होगा इतना किराया


बेंगलुरु में 2 BHK फ्लैट के लिए आमतौर पर लोगों को 28,500 रुपये प्रति माह तक का किराया देना पड़ रहा है. वहीं जनवरी में यह 24,600 रुपये प्रति माह के आसपास था. ऐसे में जनवरी से सितंबर के बीच यहां घरों के रेट में 30 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं बेंगलुरु के सर्जपुर रोड में पिछले नौ महीने में घरों के किराये में करीब 27 फीसदी तक का इजाफा हुआ है.


इन शहरों में भी बढ़ा किराया


Anarock की रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु के अलावा अन्य मेट्रो शहर में भी पिछले नौ महीने में रेसिडेंशियल किराये में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसमें हैदराबाद, पुणे, दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों के नाम शामिल हैं. आईटी सिटी हैदराबाद में जनवरी से सितंबर के बीच आवासीय किराये में 24 फीसदी की बढ़त देखी गई है. वहीं पुणे में पिछले नौ महीने में आवासीय किराये में 17 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है. दिल्ली की बात करें तो यहां जनवरी से सितंबर के बीच द्वारका इलाके में घरों के किराये में 14 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. वहीं नोएडा सेक्टर 150 में 13 फीसदी और गुरुग्राम के सोहना रोड पर किराये के दाम में 11 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है.


मुंबई की बात करें तो यहां के चेंबूर और मुलुंड इलाके में आवासीय घरों के किराये में 14 फीसदी और 9 फीसदी की बढ़त देखी गई है. वहीं चेन्नई के पल्लावरम और पेरम्बूर इलाके में घरों के किराये में 12 फीसदी और 9 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. वहीं पिछले नौ महीनों में कोलकाता के बाईपास और राजरहाट एरिया में रेट में 14 फीसदी और 9 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. 


ये भी पढ़ें-


Dhanteras 2023: ज्वेलर्स को धनतरेस पर 10% ज्यादा गोल्ड ज्वेलरी के सेल्स की उम्मीद, कीमतों में तेजी से डिमांड पर असर नहीं!