Good News For HDFC Life Policyholders: अगर आपने निजी क्षेत्र की दिग्गज जीवन बीमा कंपनी एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) की जीवन बीमा पॉलिसी लिया हुआ है तो आपके लिए खुशखबरी है. एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) अपने 5.87 लाख पॉलिसीधारकों को जबरदस्त बोनस (Bonus) देने वाली है.  एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) द्वारा अपने पार्टिसिपेटिंग प्लान्स पर दिया जाने वाला ये सबसे अधिकतम बोनस है. 


पॉलिसीधारकों को 2465 करोड़ का बोनस
एचडीएफसी लाइफ अपने 5.87 लाख पॉलिसीधारकों को 2465 करोड़ रुपये का बोनस देने जा रही है. इस रकम में से 1,803 करोड़ रुपये इसी वित्त वर्ष में पॉलिसीधारकों को मैच्योर होने वाली पॉलिसी पर या फिर कैश बोनस के रूप दे दिया जाएगा. बकाया बोनस बीमा पॉलिसी के मैच्योरिटी पर, या फिर से पॉलिसीधारकों के मृत्यु या पॉलिसी सरेंडर करने पर दिया जाएगा. इस बोनस की घोषणा करते हुए एचडीएफसी लाइफ की एमडी-सीईओ विबा पडलकर ने कहा कि कंपनी द्वारा दिया जाने वाला ये सबसे ज्यादा बोनस है. हम साल दर साल बोनस दे रहे हैं. इस प्रकार पॉलिसीधारकों के भरोसे पर खड़ा उतरने की कोशिश कर रहे हैं जिन्होंने अपनी गाढी कमाई को वित्तीय तौर पर खुद और अपने अपनों मजबूत करने के लिए निवेश किया हुआ है.   


अपने हाई से 29 फीसदी गिरा शेयर 
आपको बता दें बीमा क्षेत्र में निजी सेक्टर को अनुमति दिए जाने के बाद 2000 में एचडीएफसी लाइफ ने बीमा सेक्टर में कदम रखा था. एचडीएफसी लाइफ प्रोटेक्शन, सेविंग, निवेश, एन्युटी और हेल्थ प्लान ऑफर कर रही है. एचडीएफसी लाइफ स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड भी है. फिलहाल  एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) का शेयर 554 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. शेयर ने 775 रुपये के हाई को भी छूआ है. लेकिन इन लेवल से बाजार में आए गिरावट के चलते करीब 29 फीसदी नीचे आ चुका है. 


ये भी पढ़ें


Startup Jobs India: वेंचर कैपिटल Sequoia Capital के MD ने कहा, भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम में 10 करोड़ रोजगार पैदा करने की है क्षमता


Agnipath Violence Damage: अग्निपथ हिंसा से रेलवे की हजार करोड़ की संपत्ति खाक, करोड़ों रुपये रिफंड भी करने पड़े