Car Loan: अगर आप कार लोन लेकर सपनों की कार खरीदने की सोच रहे हैं तो देश का सबसे बड़ा निजी आपके लिए शानदार ऑफर लेकर आया है. एचडीएफसी बैंक एक्सप्रेस कार लोन (Xpress Car Loans) स्कीम लेकर आया है जिसमें केवल 30 मिनट के अंदर कार लोन को मंजूरी मिल जाएगी.  


एचडीएफसी बैंक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए आवेदन के 30 मिनट में कार लोन उपलब्ध कराएगा. किसी भी बैंक द्वारा दिया जाने वाला अपने तरह का ये पहला ऑफर है. मौजूदा समय में कार लोन फाइनैंस की मंजूरी में 48 से 72 घंटों का वक्त लगता है. 


एचडीएफसी बैंक के एक्सप्रेस कार लोन्स सर्विस से बैंक को अपने कार लोन बिजनेस को बढ़ाने में मदद मिलेगी. माना जा रहा है कि इस नए सर्विस के जरिए बैंक 10,000 से 15,000 करोड़ रुपये का कार लोन दे सकेगी. फिलहाल एचडीएफसी बैंक ने 30 मिनट में कार लोन दे रही है लेकिन आने वाले समय में वो टू व्हीलर लोन भी देने की योजना बना रही है. 


एचडीएफसी बैंक में रिटेल एसेट्स के कंट्री हेड अरविंद कपिल ने कहा कि यह कार लोन लेने की तरीके को नए सिरे से  परिभाषित कर सकता है, खासतौर पर सेमी अर्बन और और ग्रामीण भारत में. उन्होंने कहा कि ये गेम चेंजर साबित हो सकता है. 


ये भी पढ़ें


How To Save Tax: क्या इंक्रीमेंट के बाद बढ़ गया इनकम, जानिए कहां निवेश कर आप बचा सकते हैं टैक्स


Cryptocurrency News: क्रिप्टोकरेंसी के निवेशक हैं परेशान, क्रिप्टो एक्सचेंज से पैसे मिलने में आ रही दिक्कत