HDFC Express Car Loan: अगर आप जल्द ही कार लेने की सोच रहे हैं तो देश का सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर (Private Sector Bank) का बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने अपने ग्राहकों के लिए एक्सप्रेस कार लोन (HDFC Express Car Loan) की सुविधा शुरू की है. अब ग्राहकों को कार लोन (Car Loan) लेने के लिए ब्रांच के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. ग्राहकों को HDFC बैंक केवल 30 मिनट में ही लोन की सुविधा दे देगा.


HDFC बैंक अपने ग्राहकों और नए कस्टमरों को जल्द से जल्द कार लोन देने के लिए एंड-टू-एंड डिजिटल सुविधा की शुरुआत की है. इसके लिए बैंक ने देशभर के कार डीलरों से डील भी किया है. बैंक की इस नई सुविधा से ग्राहकों को कार खरीदने में सुविधा मिलेगी.  


ग्राहकों को मिलेगी यह सुविधा-
एचडीएफसी बैंक के द्वारा शुरू की गई 'HDFC Express Car Loan' सुविधा के जरिए बैंक नए ग्राहकों को जोड़ने में मदद मिलेगी. कंपनी के कंट्री हेड (रिटेल एसेट्स) अरविंद कपिल ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया है कि बैंक की यह हमेशा से कोशिश रही है कि वह नए-नए तरीकों से ग्राहकों को नई सुविधा देता रहे.


बैंक हमेशा से डिजिटल इनोवेशन में हमेशा आगे रहा है. इस सुविधा को बैंक की सभी ब्रांच (HDFC Bank), कार डीलरों (Car Dealers) और पार्टी एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म पर दिया जाएगा. बैंक को उम्मीद है कि उसके इस कदम से देश के  कार फाइनेंस सेक्टर से कई क्रांतिकारी बदलाव आएंगे.


कार लोन के ग्राहकों के लिए इस सुविधा को शुरू किया गया
बता दें कि इस मामले पर जानकारी देते हुए HDFC बैंक ने बताया है कि फिलहाल इस एक्सप्रेस लोन सुविधा को केवल 4 व्हीलर गाड़ियों (4 Wheeler Vehicle) के लिए ही शुरू किया गया है. बाद में इसके दायरे को बढ़ाकर टू व्हीलर (2 Wheeler Vehicle) के लिए भी शुरू किया जाएगा. फिलहाल शुरुआती दौर में बैंक 20 से 30 प्रतिशत ग्राहकों को इस एक्सप्रेस लोन की सुविधा दी जाएगी.


ये भी पढ़ें-


Platform Ticket: रेलवे का झटका, इन स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट को किया पांच गुना तक महंगा


Indian Railways: नई मांओं को रेलवे ने दी ये खास सुविधा, ट्रेन में लगाई गई 'बेबी बर्थ'