Policy Bazaar Share Price : देश की सबसे बड़ी पालिसी कंपनी पॉलिसीबाजार (Policybazar) पर हैकर्स की नाराज पद गई है. आपको बता दे कि इस बार हैकर्स ने पॉलिसीबाजार को अपना निशाना बनाया है. इस बारे में कंपनी ने खुद जानकारी दी है. कंपनी ने बताया है कि हैकर्स ने पॉलिसीबाजार की वेबसाइट पर हमला किया है. लेकिन यूजर्स का डेटा चोरी नहीं हुआ है. जो गड़बड़ी देखी गई थी, उसे अब दूर कर लिया गया है. कंपनी इस केस से जुड़े सभी अधिकारियों के संपर्क में है और कानून के तहत काम कर रही है.


PB Fintech ने दिया जवाब 
पॉलिसीबाजार की पेरेंट कंपनी पीबी फिनटेक (PB Fintech) ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि कंपनी के आईटी सिस्टम को 19 जुलाई को हैक करने का मामला सामने आया था, जिसके बाद उसे ठीक करने के लिए जरूरी उपाय किए थे. कंपनी ने पॉलिसीबाजार इंश्योरेंस ब्रोकर्स आईटी सिस्टम में कुछ गड़बड़ी देखी थी, जो नेटवर्क में अनधिकृत रूप से हैकिंग रूपी एक्टिविटी थी.


सिस्टम की हो रही जांच
कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि इस संबंध में पॉलिसीबाजार ने संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया है और कानून के तहत काम किया जा रहा है. गड़बड़ी दूर कर दी गई है और प्रणाली की पूरी जांच की जा रही है. कंपनी का कहना है कि इन्फोर्मेशन सिक्योरिटी टीम बाहरी सलाहकारों के साथ मामले की जांच कर रही है. 


सिस्टम की सुरक्षा पर जोर 
आपको बता दे की कंपनी के बारे फिनटेक में कहा गया है कि, “भले ही अभी हम विस्तृत जांच कर रहे हैं, लेकिन अभी तक की हमारी जांच में सामने आया कि कोई कस्टमर डेटा चोरी नहीं हुआ है. पॉलिसीबाजार हमेशा ही अपने सिस्टम की सुरक्षा और मजबूती को प्राथमिकता दी है. कंपनी कस्टमर डेटा की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है.”



यह भी पढ़ें:
Bank of Baroda: आपका भी है घर खरीदने का प्लान तो अब सस्ते में मिलेगी प्रॉपर्टी, बैंक ऑफ बड़ौदा लाया खास ऑफर


Multibagger Stock: आपने भी लगाया होता 1 लाख तो आज बदले में मिलते 82 लाख, जानें कैसे?