GST Collection: नवंबर, 2022 के लिए जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं. नवंबर में जीएसटी कलेक्शन 1,45,867 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि ये अक्टूबर के 1,51,718 करोड़ रुपये के आंकड़े से कम है. लेकिन नवंबर 2021 में हुई जीएसटी की वसूली के मुकाबले इस वर्ष नवंबर में जीएसटी कलेक्शन 11 फीसदी बढ़ा है. ये लगातार नौवां महीना है जब जीएसटी कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है.


वित्त मंत्रालय ने जो जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा जारी किया है उसके मुताबिक नवंबर में सीजीएसटी वसूली 25,681 करोड़ रुपये तो एसजीएसटी कलेक्शन 32,651 करोड़ रुपये रहा है. आईजीएसटी कलेक्शन 77,103 करोड़ रुपये रहा है जिसमें 38,635 करोड़ रुपये आयातित गुड्स से वसूला गया है. तो सेस के जरिए 10,433 करोड़ रुपये की वसूली इस अवधि में हुई है.नवंबर 2022 में नवंबर 2021 के मुकाबले जीएसटी कलेक्शन 11 फीसदी बढ़ा है. बीते वर्ष समान महीने में 1,31,526 करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्शन देखा गया था. नवंबर महीने में केंद्र सरकार ने राज्यों के जीएसटी के मुआवजा के तौर पर 17,000 करोड़ रुपये जारी किए हैं.   






ये लगातार 9वां महीना है जब जीएसटी कलेक्शन 1.4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है जो राहत भरी खबर है. अक्टूबर महीने में फेस्टिव सीजन होने के चलते कलेक्शन 1.50 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा था. बहरहाल जीएसटी राजस्व में बढ़ोतरी इस बात का संकेत हैं कि अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है तो सरकार की टैक्स से कमाई बढ़ रही है. 


ये भी पढ़ें 


Tata Play IPO: आईपीओ लाने के लिए गोपनीय तरीके से ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल करने वाली पहली कंपनी बनी Tata Play