GST Council Meeting Update: जीएसटी काउंसिल (GST Council)  की बैठक के पहले दिन कुछ गुड्स और सर्विसेज पर टैक्स रेट्स में बदलाव को मंजूरी दे दी गई है, जिसकी घोषणा बुधवार में प्रेस कॉंफ्रेस में की जाएगी. साथ ही सोने और बहुमूल्य स्टोंस के इंट्रा-स्टेट मूवमेंट पर राज्यों को e-way बिल जारी करने को मंजूरी दे दी है.  चंडीगढ़ ( Chandigarh) में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की 47वीं बैठक में हो रही है.  


वहीं माना जा रहा है राज्यों को जून 2022 के बाद भी मुआवजा जारी रखने के मुद्दे पर बैठक के दूसरे दिन चर्चा की जाएगी. विपक्षी दलों के शासन वाले राज्य जीएसटी कॉम्पेशसन रिजिम को जारी रखने या फिर जीएसटी रेवेन्यू में राज्यों की हिस्सेदारी को 50 फीसदी करने की मांग की है. बहरहाल ऑनलाइन गेमिंग ( Online Gaming), कैसिनो ( Casino) और रेस कोर्स ( Race Course) पर 28 फीसदी जीएसटी ( GST) लगाने के राज्यों के वित्त मंत्रियों वाली ( GOM) की सिफारिश करने पर भी बुधवार को चर्चा होगी. 


माना जा रहा है कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की अध्यक्षता में राज्यों के मंत्रियों का सात सदस्यीय समूह गठित किया था जिसे जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने को लेकर अंतरिम रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया गया है. कमिटी ने टैक्स स्लैब में बदलाव की सिफारिश की है. जीओएम ने 1,000 रुपये से कम के किराये वाले होटल पर 12 फीसदी टैक्स लगाने की सिफारिश की है. इसके अलावा 5,000 रुपये से ज्यादा वाले अस्पतालों के रूम रेंट पर भी 5 फीसदी जीएसटी लगाने की सिफारिश की है. सभी प्रकार के चेक पर 18 फीसदी जीएसटी की सिफारिश की गई है. 


क्रिप्टोकरेंसी को जीएसटी ( Goods And Services Tax) के दायरे में लाने पर मंगलवार को चर्चा किए जाने की उम्मीद की जा रही है. फिलहाल क्रिप्टो एक्सचेंजों (Crypto Exchanges) को अपनी सर्विसेज देने के लिए 18 फीसदी जीएसटी का भुगतान करना पड़ता है. 


ये भी पढ़ें


Reliance Jio: आकाश अंबानी बने रिलायंस जियो के नए चेयरमैन, मुकेश अंबानी ने डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा


Income Tax Return: जानें कौन लोग ITR Form - 1 का इस्तेमाल कर भर सकते हैं इनकम टैक्स रिटर्न!