Government Schemes: निवेश की दृष्टि से पोस्ट ऑफिस की स्कीमें शायद सबसे बेहतरीन ऑप्शन हैं. इन स्कीमों में जहां अच्छा रिटर्न मिलता है वहीं निवेशक का पैसा पूरी तरह सुरक्षित भी रहता है. कई स्कीमों में टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है. डाक घर की ऐसी ही एक स्कीम है सीनियर सिटीजन्स सेविंग्स स्कीम (Senior Citizens Savings Scheme-SCSS). इस स्कीम में निवेश से आप महज 5 साल में 14 लाख रुपये का मोटा फंड बना सकते हैं. जानते हैं इस स्कीम के बारे में जरूरी बातें:-



  • जैसा की नाम से जाहिर है यह स्कीम वरिष्ठ नागरिकों के लिए है इसमें खाता खुलवाने के लिए उम्र 60 साल होनी चाहिए.

  • इस योजना में न्यूनतम निवेश राशि 1000 रुपये और अधिकतम 15 लाख रुपये है.

  • खाता खोलने की तारीख से 5 साल के बाद जमा राशि मैच्योर होती है, लेकिन यह अवधि केवल एक बार 3 साल के लिए बढाई जा सकती है. इसको बढ़ाने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस में जाकर आवेदन करना होगा.

  • इस योजना में 4 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है.

  • सरकार द्वारा समर्थित होने के कारण इस पर मिलने वाले रिटर्न गारन्टीड हैं.

  • टैक्स की बात करें तो अगर SCSS के तहत आपकी ब्‍याज राशि 10,000 रुपये सालाना से ज्‍यादा हो जाती है तो आपका TDS कटने लगता है. हालांकि इस स्कीम में इन्वेस्टमेंट पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत छूट है.


पांच साल में ऐसे मिलेंगे 14 लाख से ज्यादा
अगर सीनियर सिटीजंस स्कीम में आप एक मुश्त 10 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो सालाना 7.4 फीसदी (कंपाउंडिंग) की ब्याज दर (Interest Rate) के हिसाब से 5 साल बाद यानी मेच्योरिटी पर निवेशकों को कुल रकम 14,28,964 रुपये होगी. यहां आपको ब्याज के रूप में 4,28,964 रुपये का फायदा हो रहा है.


(यहां ABP News द्वारा किसी भी योजना में निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है. यहां दी गई जानकारी का सिर्फ़ सूचित करने का उद्देश्य है. किसी भी स्कीम में पैसा जमा करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें)


ये भी पढ़ें


Raghuram Rajan Advice: सरकार को 'सावधानी' से खर्च करने की जरूरत, महंगाई की चिंता से भी अछूता नहीं भारत


Economic Survey: इस बार आर्थिक सर्वे एक खंड में आने की उम्मीद, GDP के 9 फीसदी का अनुमान देने की संभावना