CNG-PNG Supply News: आपके लिए बड़ी खबर है क्योंकि देश में CNG और PNG के दाम कम होने की उम्मीद है. सरकार ने सीएनजी और पाइप वाली रसोई गैस (पीएनजी) के दाम में नरमी लाने के लिये प्राकृतिक गैस की कुछ मात्रा इंडस्ट्री से लेकर शहरी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों को आवंटित की. ये फैसला कल यानी बुधवार को लिया गया. 


पेट्रोलियम मंत्रालय ने बुधवार को जारी नोटिफिकेशन में शहर में गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स को घरेलू स्तर पर उत्पादित गैस का एलोकेशन बढ़ाने के लिये पहले के आदेश में संशोधन किया.अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली की इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) और मुंबई की महानगर गैस लिमिटेड (MGL) जैसी शहरों में गैस डिस्ट्रीब्यूशन करने वाली कंपनियों के लिये आवंटन 1.75 करोड़ घन मीटर प्रतिदिन से बढ़ाकर 2.078 करोड़ घन मीटर कर दिया गया है.


बार-बार बढ़ रहे हैं गैस के दाम
अधिकारियों ने कहा कि गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों ने उच्च कीमत पर आयातित एलएनजी की व्यवस्था को लेकर शिकायत की थी. उनका कहना था कि इसके कारण सीएनजी और पाइप वाली रसोई गैस के दाम बार-बार बढ़ रहे हैं. बढ़ा हुआ आवंटन देश में पाइप के जरिये रसोई गैस और वाहनों के लिये सीएनजी आपूर्ति की 94 फीसदी मांग को पूरा करेगा. अबतक करीब 83 फीसदी मांग इसके जरिये पूरी की जाती थी और शेष आवंटन गेल द्वारा एलएनजी के आयात के जरिये पूरी किया जाता था.


कितने कम होंगे गैस के दाम
पूर्व व्यवस्था के तहत गेल एलएनजी के साथ घरेलू स्तर पर उपलब्ध गैस की औसत कीमत के आधार पर उसकी आपूर्ति करती थी. इससे मौजूदा माह के लिये कीमत 10.58 डॉलर प्रति यूनिट बैठती है. संशोधन के बाद गैस कीमत घटकर 7.5 डॉलर प्रति यूनिट पर आ जाएगी. गेल एलपीजी और पेट्रोरसायन संयंत्रों को आवंटन कम कर शहरों में गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स को आपूर्ति बढ़ाएगी.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Rate: आज रक्षाबंधन के दिन घर से निकलने से पहले जानें पेट्रोल डीजल के रेट


Raksha Bandhan 2022: रेलवे ने रक्षाबंधन के मौके पर दिया यात्रियों को बड़ा तोहफा! चलाई जाएंगी ये स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट