Windfall Tax: केंद्र सरकार ने कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स की दरों में कटौती कर दी है. सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादित क्रूड ऑयल पर विंडफॉल टैक्स को बुधवार से 8400 रुपये प्रति टन कर दिया है. ये पहले 9600 रुपये प्रति टन पर था जिसे घटाकर 8400 रुपये प्रति टन पर लाया गया है. यह टैक्स विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क- स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी (एसएईडी) के तौर पर लगाया जाता है. नई दरें एक मई यानी आज से लागू हो गई हैं.

Continues below advertisement

डीजल, पेट्रोल और एटीएफ पर कितना लगा टैक्स

आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक डीजल, पेट्रोल और विमान ईंधन या एटीएफ के निर्यात पर एसएईडी को शून्य पर बरकरार रखा गया है. 

2022 की जुलाई में पहली बार लगाया गया था विंडफॉल टैक्स

भारत ने पहली बार एक जुलाई 2022 को अप्रत्याशित लाभ पर टैक्स लगाया था. इसके साथ ही वह उन देशों में शामिल हो गया जो ऊर्जा कम्पनियों के असाधारण लाभ पर टैक्स लगाते हैं. तेल की पिछले दो हफ्तों की औसत कीमतों के आधार पर कर टैक्स रेट की समीक्षा हर पखवाड़े की जाती है. सरकार ने विंडफॉल टैक्स के तौर पर निर्यात पर लगने वाला एक तरह का टैक्स लागू किया जो स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी के रूप में लगता है. हर पखवाड़े में अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों को देखकर विंडफॉल टैक्स को घटाने या बढ़ाने का फैसला किया जाता है.

Continues below advertisement

पिछली समीक्षा बैठक में घटाई थीं दरें

भारत सरकार ने पिछली समीक्षा बैठक यानी 15 अप्रैल को देश में पेट्रोलियम क्रूड पर लगने वाले विंडफॉल टैक्स को बढ़ाया था. इसे 6800 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 9600 रुपये प्रति मीट्रिक टन कर दिया गया था जो 15 दिन बाद आज घटे हैं.

ग्लोबल बाजार में आज कच्चे तेल के दाम

WTI क्रूड के दाम देखें तो इसके 0.95 फीसदी गिरने के बाद ये 81.16 डॉलर प्रति बैरल पर मिल रहा है. वहीं ब्रेंट क्रूड 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 85.59 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है.

ये भी पढ़ें

Highways in India: अगले 5 साल में बदल जाएगा राजमार्गों का रंग-रूप, एनएचएआई ने बनाई ये योजना