Data Mismatch SMS: आयकर विभाग से अगर आपको भी डेटा मिसमैच होने जैसा कुछ SMS या मैसेज मिला है तो हो सकता है कि आप घबरा गए हों, लेकिन इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं है. सबसे पहले तो आपको ये जान लेना चाहिए कि ये इनकम टैक्स नोटिस नहीं है और केवल डेटा मिसमैच का मैसेज या ई-मेल है. इसके तहत इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आपके इनकम टैक्स रिटर्न और डिविडेंड इनकम पर दी गई जानकारी के बीच कुछ मिसमैच देखा है जिसका जवाब देने भर से आप टेंशन फ्री हो जाएंगे. संभव है ये डेटा मिसमैच का एसएमएस उन्हें भी मिला हो जिन्हें आईटीआर फाइल ना किया हो.


इनकम टैक्स विभाग ने बेमेल जानकारी या डेटा मिसमैच का जवाब देने के लिए अपनी ई-फिलिंग वेबसाइट पर कंप्लाइंस पोर्टल पर ऑन स्क्रीन सुविधा दी है जिसके जरिए टैक्सपेयर्स डेटा मिसमैच का जवाब दे सकते हैं. इस पर वित्त वर्ष 2021-2022 और साल 2022-2023 के लिए डेटा मिसमैच की डिटेल्स डाली गई हैं. टैक्सपेयर्स यहां जाकर देख सकते हैं कि उनकी दी गई कौनसी जानकारी बेमेल है या किसमें डेटा मैच नहीं हो रहा है.


आईटी डिपार्टमेंट ने मिली जानकारी के आधार पर जिन टैक्सपेयर्स को ईमेल और एसएमएस किए हैं उनको कम्यूनिकेट कर दिया है. ये केवल एक संचार भर है ना कि टैक्स नोटिस.


ऐसे करें डेटा मिसमैच मुद्दे का समाधान


सबसे पहले https://www.incometax.gov.in वेबसाइट पर जाएं.


जो टैक्सपेयर्स आईटी विभाग की वेबसाइट पर पहले से रजिस्टर्ड हैं वो अपने अकाउंट में लॉगइन करें और डायरेक्ट पोर्टल पर जाएं.


डेटा मिसमैच की जानकारी आपको ई-वेरिफिकेशन के टैब के अंदर जाकर मिलेगी.


जो लोग रजिस्टर्ड नहीं हैं, उन्हें ई-फाइलिंग वेबसाइट पर 'रजिस्टर' बटन साइन अप करने की अनुमति देता है. रजिस्ट्रेशन के बाद, यूजर्स लॉग इन कर सकते हैं और डेटा मिसमैच देखने के लिए कंप्लाइंस पोर्टल पर नेविगेट कर सकते हैं.


ऑन-स्क्रीन फंक्शन काफी यूजर फ्रेंडली हैं और टैक्सपेयर्स को एक्स्ट्रा डॉक्यूमेंट के बिना सीधे पोर्टल पर बेमेल जानकारी मिलान करने की अनुमति देती है.


ये भी पढ़ें


X Job Platform: यूट्यूब के बाद लिंक्डइन को मिलेगी एक्स से चुनौती, एलन मस्क ने की ये तैयारी