GST On Online Gaming & Casino: देश में ऑनलाइन गेमिंग ( Online Gaming), कैसिनो ( Casino) और रेस कोर्स ( Race Course) पर 28 फीसदी जीएसटी ( GST) लगाने की तैयारी है. राज्यों के वित्त मंत्रियों वाली मंत्रियों के समूह ( GOM) ने ऑनलाइन गेमिंग, कैसिनो और रेस कोर्स पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने की सिफारिश करने पर अपनी सहमति दे दी है. मंत्रियों का समूह अगले कुछ दिनों में अपनी रिपोर्ट को सौंप देगा. इस रिपोर्ट को मंजूरी के लिए जीएसटी काउंसिल ( GST Council) की 47वीं बैठक के सामने पेश किया जाएगा. मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनरड के संगमा इस जीओएम के संयोजक हैं. 


28 फीसदी जीएसटी का प्रस्ताव
आपको बता दें अभी बगैर सट्टेबाजी वाले गेमिंग पर 18 फीसदी जीएसटी लगाने का प्रावधान है. लेकिन सट्टेबाजी वाले ऑनलाइन गेनिंग पर 28 फीसदी जीएसटी लगाया जाता है. ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म द्वारा हर गेम पर वसूले जाने वाले कमीशन पर 18 फीसदी लगाने का प्रावधान है. हार्स रेसिंग पर कुल सट्टेबाजी वैल्यू का 28 फीसदी जीएसटी लगाया जाता है. लेकिन अब सभी तरह के गेमिंग पर 28 फीसदी जीएसटी वसूले जाने का प्रस्ताव है. जीएसटी काउंसिल से ग्रुप ऑफ मिनिटर्स के प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो सभी कैटगरी पर 28 फीसदी जीएसटी लगाया जाएगा. ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स प्रारंभिक बेटिंग अमाउंट और गेमिंग अमाउंट पर लगाया जाएगा. क्योंकि जीओएम हर सट्टेबाजी और जीते जाने वाली राशि पर जीएसटी लगाने के पक्ष में नहीं है. 


ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री को है आपत्ति
माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में जीएसटी काउंसिल की बैठक बुलाई जा सकती है. जिसमें ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की सिफारिशों पर फैसला लिया जा सकता है. हालांकि ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री जीएसटी रेट बढ़ाये जाने के प्रस्ताव का विरोध कर रहा है. ऑनलाइन गेमिंग 18 फीसदी जीएसटी लगाये जाने के पक्ष में है. ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री इसे सट्टेबाजी या गैमबलिंग, रेसिंग के साथ जोड़े जाने के पक्ष में नहीं है.  


ये भी पढ़ें


Indian Economy: S&P Global Ratings ने रूस-यूक्रेन युद्ध और महंगाई के चलते घटाया भारत के विकास दर का अनुमान, 2022-23 में 7.3% रह सकता है GDP


HDFC Home Loan: होमबायर्स को HDFC की सौगात, अब 2 मिनट में WhatsApp पर होम लोन होगा अप्रूव! जानें कैसे