India's GDP: देश की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष 2021-22 में 8.5 फीसदी रहेगी और अगले वित्त वर्ष 2022-23 में यह बढ़कर 9.8 फीसदी पर पहुंच जाएगी. विदेशी ब्रोकरेज कंपनी गोल्डमैन सैक्श ने यह अनुमान (Goldman Sachs estimate) लगाया है. बीते वित्त वर्ष 2020-21 में देश की वृद्धि दर में 7.3 फीसदी की गिरावट आई थी. कमजोर तुलनात्मक आधार की वजह से चालू वित्त वर्ष में वृद्धि दर ऊंची रहने का अनुमान लगाया जा रहा है.


जारी की रिपोर्ट
गोल्डमैन सैक्श की मंगलवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले साल वृद्धि में प्रमुख योगदान उपभोग का रहेगा. ‘‘उस समय टीकाकरण की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति से अर्थव्यवस्था पूरी तरह खुल जाएगी.’’


ग्रोथ रेट में होगा सुधार
अमेरिका ब्रोकरेज कंपनी ने कहा कि सरकार का पूंजीगत खर्च (government capital spending) जारी रहेगा. रिपोर्ट में कहा गया कि अगले वित्त वर्ष में ग्रोथ रेट और बेहतर रहेगी. कमजोर तुलनात्मक आधार प्रभाव समाप्त होने के बाद ग्रोथ रेट अधिक बेहतर रहने का अनुमान बहुत कम विश्लेषकों ने लगाया है.


बार्कले ने भी जारी की रिपोर्ट
इससे पहले दिन में ब्रिटेन की ब्रोकरेज कंपनी बार्कले ने कहा था कि चालू वित्त वर्ष में ग्रोथ रेट 10 फीसदी रहेगी, जबकि अगले वित्त वर्ष में यह घटकर 7.8 फीसदी रह जाएगी.


वैक्सीनेशन के बाद तेजी से हो रही ग्रोथ
गोल्डमैन सैक्श ने अपनी रिपोर्ट में आगे कहा है कि साल 2022 में ग्रोथ में खपत का भी काफी अहम योगदान रहेगा. कोरोना वायरस वैक्सीनेशन के बाद इकोनॉमी में तेजी से सुधार हो रहा है. इसके साथ ही प्राइवेट कॉरपोरेट सेक्टर की तरफ से भी निवेश में धीरे धीरे तेजी आती दिख रही है और हाउसिंग इन्वेस्टमेंट में निवेश बढ़ा है.


यह भी पढ़ें: 
खुशखबरी, जल्द सस्ता हो जाएगा Petrol-Diesel! सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला, चेक कर लें आज क्या है 1 लीटर का दाम?


PM Kisan Scheme: 15 दिसंबर को करोड़ों किसानों के खाते में आ जाएंगे 2000 रुपये! फटाफट लिस्ट में चेक कर लें अपना नाम