तुर्की के केंद्रीय बैंक के गवर्नर को हटाने का असर का आज ग्लोबल मार्केट पर हुआ. इस वजह से गोल्ड और सिल्वर के दाम में ग्लोबल मार्केट में गिरावट आई. वर्ल्ड मार्केट में स्पॉट गोल्ड 0.3 फीसदी गिर कर 1,739.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया वहीं गोल्ड फ्यूचर 0.2 फीसदी गिर कर 1738.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.


घरेलू मार्केट में गोल्ड गिरा


इसका असर घरेलू मार्केट पर पड़ा. सोमवार को एमसीएक्स में गोल्ड 45 हजार रुपये नीचे पहुंच गया. सोमवार को गोल्ड में 0.1 फीसदी की गिरावट आई और यह 44,981 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया , वहीं सिल्वर फ्यूचर 1.4 फीसदी गिर कर 66,562 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. गोल्ड के दाम में अभी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. जब तक कीमतें 1760 डॉलर प्रति औंस से नीचे नहीं पहुंच जातीं तब तक इसमें यह ट्रेंड बना रहेगा. बहरहाल, घरेलू मार्केट में गोल्ड को 44,680 रुपये प्रति दस ग्राम पर सपोर्ट मिलता दिख रहा और 46,200 रुपये पर रेजिस्टेंस.


भारत में गोल्ड की मांग बढ़ी


दरअसल अमेरिकी मार्केट में बॉन्ड यील्ड बढ़ना गोल्ड को सस्ता कर रहा है. निवेशक अब गोल्ड को छोड़ कर बॉन्ड में पैसा लगा रहे हैं जहां उन्हें बेहतर रिटर्न मिल रहा है. इस साल अब तक गोल्ड की ग्लोबल कीमतों में 8 फीसदी की कमी आ चुकी है. इस बीच, शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 291 रुपये टूटकर 44,059 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी भी 1,096 रुपये लुढ़ककर 65,958 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.. चांदी (silver) का पिछला बंद भाव 67,054 रुपये प्रति किलोग्राम था. इंटरनेशनल मार्केट की तुलना में भारत में सोने के मूल्य में ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है. यहां त्योहार और शादियों के सीजन की वजह से गोल्ड औ गोल्ड ज्वैलरी दोनों की मांग में तेजी दिख रही है.


Tax Saving investment : इन पांच टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट से सेक्शन 80C के तहत ले सकते हैं छूट, जानिए इनके बारे में


Bank Holidays March 2021: इस हफ्ते निपटा लें बैंक के काम, नहीं तो आ सकती है मुश्किलें