Gold Silver Rate Today: देश में दिवाली का पांच दिनों तक चलने वाला त्योहार 10 नवंबर 2023 यानी इसी शुक्रवार से शुरू होने वाला है. 10 नवंबर के दिन धनतेरस का त्योहार है. धनतेरस के दिन सोने-चांदी की खरीदारी की बेहद मान्यता है. धनतेरस से ठीक पहले आज वायदा बाजार और रिटेल सर्राफा बाजार में सोना और चांदी दोनों कीमती मेटल्स सस्ती हुई हैं. सोने के दाम में गिरावट से आने वाले त्योहारों और शादी के सीजन के लिए आपको सस्ता सोना खरीदने का मौका मिल रहा है.


वायदा बाजार में कितने घटे हैं दाम


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोने के दाम में 200 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है और एमसीएक्स पर सोना 242 रुपये सस्ता हुआ है. सोने के रेट 60778 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. सोने के ये दाम इसके दिसंबर वायदा के लिए हैं.


चांदी का क्या है भाव


चमकीली मेटल चांदी के लिए भी रुख सुस्त है और एमसीएक्स पर सिल्वर 98 रुपये सस्ती होकर 72154 रुपये प्रति किलो के रेट पर आ गई है. ये दाम दिसंबर वायदा के लिए हैं.


रिटेल बाजार में भी सोना सस्ता


रिटेल बाजार में भी सोना आज सस्ता हुआ है और यहां के बाजारों में सोना 120-170 रुपये प्रति 10 ग्राम तक कम रेट पर मिल रहे हैं. 


देश के चार प्रमुख मेट्रो शहरों में सोने के रेट


दिल्लीः सोना बिना बदलाव के 61790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है.
मुंबईः सोना 170 रुपये सस्ता होकर 61470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है.
कोलकाताः सोना 170 रुपये सस्ता होकर 61470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है.
चेन्नईः सोना 170 रुपये सस्ता होकर 62180 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है.


देश के बाकी बड़े शहरों में भी गोल्ड रेट हुए कम


अहमदाबादः सोना 170 रुपये सस्ता होकर 61520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है.
बेंग्लुरू: सोना 150 रुपये सस्ता होकर 61470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है.
चंडीगढ़ः सोना बिना बदलाव के 61790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है.
हैदराबाद: सोना 170 रुपये सस्ता होकर 61470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है.
जयपुरः सोना बिना बदलाव के 61790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है.
लखनऊः सोना बिना बदलाव के 61790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है.
पटनाः सोना 170 रुपये सस्ता होकर 61520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है.
सूरतः सोना 170 रुपये सस्ता होकर 61520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है.


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 471 अंक ऊपर चढ़कर 64,800 के पार