Gold Silver Rate: कमोडिटी बाजार में आज अच्छी उछाल देखी जा रही है और सोना-चांदी के दाम में मजबूत कारोबार हो रहा है. सोने का भाव उछाल पर है और चांदी भी कदमताल करते हुए शानदार तेजी के साथ ऊंचे दाम पर बिक रही है. दोनों कीमती मेटल्स में ये तेजी ग्लोबल बाजार के कीमतों के सपोर्ट से भी आ रही है. चांदी की इंडस्ट्रियल डिमांड में लगातार बढ़त देखी जा रही है और घरेलू बाजार में इस समय शादी-विवाह के चलते सोने की मांग में मजबूती बरकरार है. दोनों कीमती धातुओं के रेट में तेजी का ही रुझान देखा जा रहा है.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कैसे हैं सोने के भाव
देश के कमोडिटी बाजार में एमसीएक्स पर सोने का भाव 79510 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बिक रहा है. सोने में 286 रुपये या 0.36 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है और ये इसके फरवरी वायदा के भाव हैं. सोने में आज नीचे की तरफ 79292 रुपये और ऊपर की तरफ 79577 रुपये तक के भाव देखे जा चुके हैं.
एमसीएक्स पर चांदी का भाव
एमसीएक्स पर चांदी के रेट में उछाल बना हुआ है और ये 278 रुपये या 0.30 फीसदी की मजबूती के साथ 92369 रुपये प्रति किलोग्राम तक के रेट पर कारोबार कर रही है. चमकीली मेटल सिल्वर में 92145 रुपये तक के नीचे के भाव देखने को मिले थे और इसमें 92550 रुपये प्रति किलोग्राम तक के ऊपरी रेट देखे जा चुके हैं.
आपके शहर में आज कैसे हैं सोने के रेट (सर्राफा बाजार में 24 कैरेट गोल्ड के रेट)
दिल्लीः सोने का भाव 860 रुपये बढ़कर 82,240 रुपये पर है.मुंबईः सोने का भाव 860 रुपये बढ़कर 82,090 रुपये पर है.चेन्नईः सोने का भाव 860 रुपये बढ़कर 82,090 रुपये पर है.कोलकाताः सोने का भाव 860 रुपये बढ़कर 82,090 रुपये पर है.अहमदाबादः सोने का भाव 860 रुपये बढ़कर 82,140 रुपये पर है.बेंगलुरुः सोने का भाव 860 रुपये बढ़कर 82,090 रुपये पर है.चंडीगढ़ः सोने का भाव 860 रुपये बढ़कर 82,240 रुपये पर है.हैदराबादः सोने का भाव 860 रुपये बढ़कर 82,090 रुपये पर है.जयपुरः सोने का भाव 860 रुपये बढ़कर 82,240 रुपये पर है.लखनऊः सोने का भाव 860 रुपये बढ़कर 82,240 रुपये पर है.पटनाः सोने का भाव 860 रुपये बढ़कर 82,140 रुपये पर है.नागपुरः सोने का भाव 860 रुपये बढ़कर 82,090 रुपये पर है.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गोल्ड-सिल्वर का रेट
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव कॉमैक्स पर 3.60 डॉलर यानी 0.13 फीसदी की मजबूती के साथ 2762.80 डॉलर प्रति औंस पर है. इसके साथ ही सिल्वर के रेट में भी तेजी है और ये 31.508 डॉलर प्रति औंस के रेट पर कारोबार कर रही है.
ये भी पढ़ें