Gold Silver Rate: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के दाम गिरने का असर आज भारतीय रिटेल सर्राफा बाजार और वायदा बाजार पर देखा जा रहा है. कल ग्लोबल बाजार में सोना 0.9 फीसदी टूटा था और आज 1.22 फीसदी की गिरावट पर सोना बना हुआ है. आज भारतीय सर्राफा बाजार में सोना और चांदी दोनों गिरावट दिखा रहे हैं और सोने में करीब 0.5 फीसदी की कमजोरी देखी जा रही है. रिटेल बाजार में तो सोने के दाम काफी ज्यादा गिरे हैं. 


देश के रिटेल बाजार में सोना-चांदी के दाम
देश के रिटेल बाजार में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना आज 500 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है और 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना तो 550 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है. दिल्ली में सोना 22 कैरेट शुद्धता के लिए 500 रुपये की गिरावट पर है और 46550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 550 रुपये की गिरावट के साथ 50,770 रुपये पर है.


वायदा बाजार में सोना और चांदी के दाम
वायदा बाजार में एमसीएक्स पर सोना 236 रुपये या 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 50,045 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. ये दाम अक्टूबर वायदा के लिए हैं. इसके अलावा चांदी का दाम देखें तो ये 361 रुपये की गिरावट के साथ कारोबार कर रही है. इसका दिसंबर वायदा 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 52,785 रुपये प्रति किलो का रेट दिखा रहा है. 


ग्लोबल बाजार में सोने-चांदी के रेट जानें
ग्लोबल बाजार में सोने का रेट 1.22 फीसदी नीचे 1693.05 डॉलर प्रति औंस पर है. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज चांदी 1.94 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 17.86 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है. 


मुंबई में सोने के दाम
22 कैरेट के लिए 500 रुपये गिरकर 46400 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट के लिए 540 रुपये गिरकर 50620 रुपये प्रति 10 ग्राम


चेन्नई में सोने के दाम
22 कैरेट के लिए 350 रुपये गिरकर 47150 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट के लिए 390 रुपये गिरकर 51430 रुपये प्रति 10 ग्राम


कोलकाता में सोने के दाम
22 कैरेट के लिए 500 रुपये गिरकर 46400 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट के लिए 540 रुपये गिरकर 50620 रुपये प्रति 10 ग्राम


जयपुर में सोने के दाम
22 कैरेट के लिए 500 रुपये गिरकर 46550 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट के लिए 550 रुपये गिरकर 50770 रुपये प्रति 10 ग्राम


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक टूटकर 58789 पर खुला, निफ्टी 17519 पर ओपन


Moody's ने भारत की रेटिंग बरकरार रखी, कहा-ग्लोबल आर्थिक संकट का भारत की रिकवरी पर असर नहीं