Gold Silver Rate Down: धनतेरस से पहले सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए अच्छा मौका आया है. आज जहां सुनहरी मेटल सोना सस्ती होकर मिल रही है वहीं चमकीली मेटल चांदी के दाम में भी जोरदार गिरावट देखी जा रही है. त्योहारी सीजन और शादियों से पहले सस्ती खरीदारी करने का मौका आपको मिलने लगा है तो इस मौके का इस्तेमाल कर सकते हैं.


कितने गिरे आज सोने के दाम


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 335 रुपये या 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 60435 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर मिल रहा है. सोने के ये दाम इसके दिसंबर वायदा के लिए हैं.


चांदी के दाम में कितनी गिरावट


चमकीली मेटल चांदी तो आज बेतहाशा टूटकर कारोबार कर रही है. एमसीएक्स पर चांदी के रेट 888 रुपये सस्ते होकर 71229 रुपये प्रति किलो के रेट पर दिख रहे हैं. चांदी के ये रेट इसके दिसंबर वायदा के लिए हैं. चांदी में 1.23 फीसदी की गिरावट बनी हुई है.


त्योहारों पर मिला सस्ता सोना खरीदने का मौका


त्योहारों पर सस्ता सोना खरीदने का मौका आपको मिल रहा है तो इसे हाथ से ना जानें दें. पिछले काफी समय से सोने के दाम लगातार बढ़ रहे थे लेकिन इस हफ्ते दूसरा दिन है जब गोल्ड और सिल्वर के रेट नीचे आ रहे हैं. धनतेरस, दिवाली, भाई दूज और छठ के बाद शादियों के सीजन के लिए भी अगर आप खरीदारी करना चाह रहे हैं तो इस समय अच्छा मौका बन रहा है.


देश के प्रमुख मेट्रो शहरों में सोने के दाम कितने सस्ते


दिल्लीः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 110 रुपये गिरकर 61,510 रुपये के लेवल पर मिल रहा है.
मुंबईः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 110 रुपये गिरकर 61,360 रुपये के लेवल पर मिल रहा है.
चेन्नईः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 330 रुपये गिरकर 61,850 रुपये के लेवल पर मिल रहा है.
कोलकाताः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 110 रुपये गिरकर 61,360 रुपये के लेवल पर मिल रहा है.


ये भी पढ़ें


Mamaearth IPO Listing: गज़ल अलघ और शिल्पा शेट्टी की कंपनी मामाअर्थ की सपाट लिस्टिंग, निवेशकों को नहीं मिला मुनाफा