Gold Silver Rate: सोने और चांदी के रेट में आज जोरदार तेजी देखी जा रही है और ये बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. सोना आज 53900 के पार निकल गया था और चांदी में भी 65850 के ऊपर के लेवल देखे गए थे. हालांकि इस समय दाम थोड़े नीचे आए हैं.


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कैसे हैं सोने के दाम


एमसीएक्स पर सोने का फरवरी वायदा इस समय 9 रुपये की तेजी के साथ 53769 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है. इसमें आज सबसे ऊंचा लेवल 53908 रुपये प्रति 10 ग्राम का देखा गया था.


एमसीएक्स पर चांदी के दाम


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी के दाम में 252 रुपये या 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 65666 रुपये प्रति किलो के रेट पर कारोबार देखा जा रहा है. चांदी के ये दाम इसके मार्च वायदा के लिए दिखाई दे रहे हैं.


सोने और चांदी पर कमोडिटी बाजार के जानकार की राय


मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट कमोडिटीज राहुल कलंतरी का कहना है कि सोने और चांदी के दाम मंगलवार को ऊंचे स्तर पर थे और ये सोमवार के बिकवाली के दबाव से उभरकर तेजी पर आ पहुंचे. बाजार में तेजड़िए इस समय छोटी अवधि के टेक्नीकल एडवांटेज पर हैं. सोने को आज 1759-1750 डॉलर पर सपोर्ट है जबकि इसका रेसिस्टेंस 1778-1787 डॉलर पर है. वहीं चांदी को 21.95-21.76 डॉलर पर सपोर्ट है और इसका रेसिस्टेंस 22.48-22.61 डॉलर पर बना हुआ है. भारत के बाजार के लिए रुपये में कारोबार की बात करें तो सोने को यहां 53,380-52,950 रुपये पर सपोर्ट है और 53,980, 54,380 रुपये पर रेसिस्टेंस मिला हुआ है. चांदी को 64,650-64,080 रुपये पर सपोर्ट है और इस चमकीली मेटल के लिए 65,920–66,540 रुपये पर रेसिस्टेंस है.


सोने के लिए ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी क्या होनी चाहिए


शेयर इंडिया के वीपी, हेड रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि आज के कारोबार में सोने में 53500-54000 के बीच की रेंज में कारोबार देखा जाएगा.


सोने के लिए ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी


खरीदारी के लिएः 53800 रुपये के ऊपर खरीदें, टार्गेट 54000 रुपये, स्टॉपलॉस 53700 रुपये


बिकवाली के लिएः 53600 रुपये, टार्गेट 53400 रुपये, स्टॉपलॉस 53700 रुपये


सपोर्ट            1- 53540
सपोर्ट             2- 53315
रेसिस्टेंस        1- 53960
रेसिस्टेंस        2- 54160


ये भी पढ़ें


RBI Monetary Policy Key Points: आरबीआई की ग्रोथ-महंगाई के बीच बैलेंस की कोशिश, जानें RBI Policy की बड़ी बातें