Gold Silver Price: सर्राफा बाजार में आज सोना और चांदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. सोने के दाम में जहां तेजी देखी जा रही है वहीं चांदी के रेट में भी उछाल दर्ज किया जा रहा है. आज के ट्रेड में सोना 59 हजार के लेवल को एक बार फिर पार कर चुका है और चांदी में 72600 से ज्यादा के लेवल देखे जा रहे थे. सोने और चांदी के दाम में ये उछाल इसलिए भी देखा जा रहा है क्योंकि ग्लोबल कीमती मेटल्स की डिमांड में उछाल देखा जा रहा है. इसके अलावा देश में कल गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाएगा और फेस्टिव सीजन के दौरान सोने-चांदी की मांग में तेजी देखी जा रही है.


एमसीएक्स पर कैसे हैं चांदी के दाम


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना आज करीब 0.3 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है. सोने के दाम में 169 रुपये या 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 59162 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट देखे जा रहे थे. सोने के नीचे के दाम देखें तो 58913 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गया था और ऊपर में 59215 रुपये तक इसके रेट देखे गए थे. सोने के ये दाम इसके अक्टूबर वायदा के लिए हैं.


चांदी के रेट कैसे रहे


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी के दाम आज 326 रुपये या 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 72480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. नीचे में चांदी के दाम 72217 रुपये प्रति किलो तक गए थे. इसके ऊपर में रेट 72639 रुपये प्रति किलो तक पहुंचे थे. चांदी के ये रेट इसके दिसंबर वायदा के लिए हैं.


जानिए आपके शहर में कैसे हैं सोने के दाम


दिल्ली: दिल्ली में आज 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 150 रुपये की उछाल के साथ 60,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.


मुंबई: मुंबई में आज 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 150 रुपये की उछाल के साथ 60,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.


चेन्नईः चेन्नई में आज 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 110 रुपये की उछाल के साथ 60,440 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.


कोलकाताः कोलकाता में आज 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 180 रुपये की उछाल के साथ 60,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.


ये भी पढ़ें


Jupiter Lifeline Hospitals IPO: निवेशकों की चांदी! इस आईपीओ की 32 फीसदी प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग