Gold Silver Price Today 4 July 2022:  देश के सर्राफा बाजार में सोना और चांदी आज उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. सोना लगभग 330 रुपये की उछाल के साथ बना हुआ है और चांदी में भी मामूली तेजी है. शुक्रवार को सोने के ऊपर इंपोर्ट ड्यूटी में इजाफा किया गया है और ये 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दी गई है. इसके बाद सोना खरीदना अब और महंगा होता जाएगा.


आज एमसीएक्स पर सोने के दाम
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोना 327 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दिखा रहा है. सोने का अगस्त वायदा 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 52,244 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी जुलाई वायदा 58 रुपये या 0.10 फीसदी चढ़कर 57,800 रुपये प्रति किलो के रेट पर कारोबार कर रही है. 


चेक करें अपने शहर का रेट
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा. 


सोना असली है या नकली इस तरह करें पता
सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Rupee Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे गिरकर 79.03 पर, महंगाई की चिंता का असर


Stock Market Opening: शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स 53,000 के पार निकला, निफ्टी 15800 के करीब