Gold Silver Price on 13 December 2022: सोमवार को सोने-चांदी के प्राइस (Gold-Silver Price) में गिरावट के बाद आज दोनों में बढ़त दर्ज की जा रही है. मंगलवार के दिन यानी 13 दिसंबर 2022 को मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (Multi Commodity Exchange) में सोने और चांदी दोनों के प्राइस में बढ़त दर्ज की गई है. सबसे पहले सोने के प्राइस की बात करें तो 24 कैरेट वाला सोना 54,132 रुपये प्रति 10 ग्राम के प्राइस (Gold Price Today) पर खुला है. इसके बाद सोने के भाव में तेजी देखी जा रही है और सुबह 11:30 बजे तक यह 54,235 रुपये पर पहुंच गया है.


वहीं आज के चांदी के प्राइस (Silver Price Today) की बात करें तो यह आज 68,085 रुपये प्रति किलो पर खुला है. इसके बाद चांदी के प्राइस में अधिकतम 68,252 रुपये को छूने के बाद फिलहाल सुबह 11:30 मिनट पर यह 68,251 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. कल सोने और चांदी दोनों की प्राइस में गिरावट दर्ज की गई थी.


अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्या है हाल?


इंटरनेशनल मार्केट में सोने चांदी की बात करें तो सोना जहां लाल निशान पर कारोबार कर रहा, वहीं चांदी हरे निशान पर कारोबार कर रहा है. सोना कल के मुकाबले आज 0.61 फीसदी गिरावट के साथ 1,784.05 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं चांदी के प्राइस की बात करें तो यह कल के मुकाबले आज 0.19 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. यह फिलहाल 23.39 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. वहीं पिछले एक महीने की बात करें तो इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी दोनों के प्राइस में बढ़त दर्ज की गई है. सोना 1.56 फीसदी और चांदी 7.06 फीसदी तक बढ़ चुका है.


सर्राफा बाजार में सोने का भाव गिरकर हुआ बंद


सोमवार को भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव (Bullion Market Gold-Silver Rate) में मिला-जुला रुख देखने को मिला. सोने में गिरावट आई तो चांदी तेजी के साथ बंद हुई. दस ग्राम सोना सस्ता होकर 54,461 रुपये का हो गया. एक किलो चांदी की दरों में तेजी आई और यह 68,503 रुपये में बिकी. सोमवार को सोना 109 रुपये टूटकर 54,461 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 54,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, सोने से विपरीत चांदी 934 रुपये के उछाल के साथ 68,503 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.


जानिए सर्राफा मार्केट का क्या है हाल


वहीं भारतीय सर्राफा मार्केट की बात करें तो सोमवार को सोने और चांदी के मिला जुला रहा है. जहां सोने के प्राइस में गिरावट दर्ज की गई, वहीं चांदी की चमक में इजाफा हुआ. कल सर्राफा मार्केट में सोना 109 रुपये सस्ता होकर 54,461 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं चांदी की बात करें तो यह 934 रुपये की उछाल के साथ 68,503 रुपये की बढ़त के साथ बंद हुआ था. 


ये भी पढ़ें-


Tata Technologies IPO: टाटा ग्रुप पूरे 18 साल बाद IPO लाने की कर रहा तैयारी, यहां जानें कंपनी की डिटेल्स