Gold Silver Price On 03rd March 2022: रुस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध  का असर कॉमोडिटी के दामों में देखा जा रहा है. कच्चे तेल के बाद सोने के दामों में भी तेजी देखी जा रही जिसका असर घरेलू सर्राफा बाजार में नजर आ रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दामों में आए उछाल के बाद घरेलू बाजार में भी सोने का भावतेजी के साथ बंद हुआ है तो चांदी के दामों में भी तेजी रही है. 


गोल्ड लेटेस्ट प्राइस (Latest Gold Price)
घरेलू बाजार में सोना 271 रुपये बढ़कर 51,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इससे पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोना 51,399 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 


चांदी हुई महंगी(Latest Silver Price)
चांदी की कीमत 818 रुपये उछलकर 68,425 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 67,607 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. 


जानें क्या है एक्सपर्ट की राय?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, बुधवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत मजबूत होकर 1,932 डॉलर प्रति औंस रही। इससे सोने की कीमतों में मजबूती आई. 


इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,932 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी के दामों में 25.40 डॉलर प्रति औंस पर कोई बदलाव नहीं हुआ है.


रूस और यूक्रेन में तनाव बढ़ने के बीच कच्चा तेल मूल्यों में तेजी आने के कारण बृहस्पतिवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये का मूल्य 15 पैसे घटकर 75.95 रुपये प्रति डॉलर रह गया. 


ये भी पढ़ें


IRCTC News: अब रेलवे टिकट काउंटर पर खुल्ले पैसे का झंझट नहीं, पेटीएम से भुगतान कर खरीदें जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट


RBI Update: रुपये को गिरने से बचाने के लिए आरबीआई ने अपने विदेशी मुद्रा कोष से बेच डाले 2 अरब डॉलर, जानें क्यों?