Gold Rates Plunge: भारत में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट जारी है. सोमवार को सोने की कीमतों में 600 रुपये की कमी देखने को मिली. पिछले दो दिनों में कीमतें 1600 रुपये कम हो गई हैं. अब सोना पिछले 4 महीने के निचले स्तर 46,029 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. इसके अलावा चांदी की कीमत भी लुढककर 63,983 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है. पिछले सत्र में सोने और चांदी में 1,000 और 2,000 रुपये की गिरावट देखने को मिली थी. 


वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतों में सोमवार को 4.4% तक की गिरावट दर्ज की गई. उम्मीद से बेहतर अमेरिकी नौकरियों के आंकड़ों ने आशंका जताई कि फेडरल रिजर्व उम्मीद से ज्यादा तेजी से रेट बढ़ाएगा. इस सत्र की शुरुआत में 1,684.37 डॉलर को छूने के बाद सोना 2.3% गिरकर 1,722.06 डॉलर प्रति औंस हो गया. इसके अलावा चांदी 2.6% गिरकर 23.70 डॉलर पर आ गई. भारत में सोने और चांदी की कीमतों में होने वाला बदलाव अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर करती हैं. एमसीएक्स ट्रेडिंग में सोने और चांदी की मांग भी इन धातुओं की कीमतों पर काफी असर डालती हैं. 


सोने की कीमतों में गिरावट जारी रहने की संभावना है. कमजोर ईटीएफ प्रवाह का असर भी सोने पर पड़ा है. दुनिया के सबसे बड़े स्वर्ण-समर्थित एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट में होल्डिंग बीते शुक्रवार को 1,027.61 टन से गिरकर 1,025.28 टन हो गईं. इस महीने निवेशकों की इस चिंता से सोना दबाव में रहा है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार और बढ़ती मुद्रास्फीति फेड को आर्थिक समर्थन पर वापस लाएगी. 


देश के प्रमुख शहरों में सोने की कीमतें जान लीजिए
राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमतें 45,980 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमतें 63,600 रुपये प्रति किलो पर हैं. इसके अलावा मुंबई में 22 कैरेट सोना 45,680 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 66,800 रुपये प्रति किलो है. कोलकाता में सोना 46,330 रुपये और बेंगलुरु में 43,830 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमतें 44,380 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं.


यह भी पढ़ेंः क्रेडिट कार्ड का बैलेंस जीरो रखते हैं तो हो जाइए सावधान, आपको हो सकता है ये नुकसान