Gold Price Hike: सोने के दामों में तेजी का सिलसिला जारी है. एससीएक्स पर सोना अपने रिर्कॉर्ड हाई लेवल के बेहद नजदीक और 0.19 फीसदी के उछाल के साथ 56,768 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. शुक्रवार 20 जनवरी 2023 को सोने का दाम ऐतिहासिक उच्च स्तर 56,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर जा पहुंचा था. 


सोमवार को भी सोने के दामों में तेजी जारी है. सोना 110 रुपये यानि 0.19 फीसदी के उछाल के साथ  56,768 रुपये पर कारोबार कर रहा है. आज के ट्रेड में सोना 56,787 रुपये के लेवल तक जा पहुंचा था. चांदी के दामों में भी उछाल जारी है. एमसीएक्स पर चांदी 126 रुपये या 0.18 फीसदी के उछाल के साथ 68,673 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने के दामों में तेजी का सिलसिला जारी है. नवंबर 2022 की शुरुआत में सोना 1618 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था जो अब 1939 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. हालांकि मार्च 2022 के मुकाबले अभी भी दाम कम है.  


घरेलू बाजारों में सोने के दामों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी और घरेलू मांग के चलते सोने का भाव में बीते 4 महीनों में 7000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक का उछाल देखने को मिला है.  साल 2023 के केवल 20 दिनों में ही सोने के दामों में 2000 रुपये का उछाल आ चुका है.  अगर एक फरवरी 2023 अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों को फिर से बढ़ाता है तो सोने की चमक बरकरार रहने की उम्मीद है. कोरोना को लेकर गए बंदिशों को चीन वापस ले रहा है जिसके बाद चीन में सोने की मांग में तेजी देखी जा सकती है जिसके चलते सोने की चमक बनी रह सकती है.  वैश्विक राजनीतिक स्थिति, मंदी की चिंता, महंगाई और क्रिप्टो एसेट्स की मांग में कमी के चलते से सोने की कीमतों में तेजी की वजह है.


भारत में शादी का सीजन है ऐसे में सोने की मांग बढ़ी है जिससे दाम नरम नहीं हो रहे हैं.  जानकारों की मानें तो सोने के दाम यही थमने वाला नहीं है. 2023 में सोना 60,000 रुपये प्रति ग्राम को भी पार कर सकता है. सोने के दाम में उछाल से गोल्ड फाइनैंस या बैंकों से गोल्ड लोन लेने वालों को फायदा होगा. जिस सोने को गिरबी रखकर वे लोन लेंगे उसपर ज्यादा लोन मिलेगा. 


यह भी पढ़ें


Budget 2023: निर्मला सीतारमण केंद्रीय कर्मचारियों को दे सकती है बड़ा तोहफा, कर सकती हैं ये बड़े ऐलान!