ज्वैलर्स की मांग बढ़ने से चढ़े सोने के दाम, चांदी के भाव भी बढ़े
एजेंसी | 10 Apr 2018 05:52 PM (IST)
कारोबारियों ने कहा कि हाजिर बाजार की मांग बढ़ने से सोने में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.09 फीसदी टूटकर 1334.50 रुपये प्रति औंस पर आ गया.
नई दिल्लीः लोकल ज्वैलर्स की मांग बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज 50 रुपये की बढ़त के साथ 31,550 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. क्यों आई सोने में तेजी कारोबारियों ने कहा कि हाजिर बाजार की मांग बढ़ने से सोने में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.09 फीसदी टूटकर 1334.50 रुपये प्रति औंस पर आ गया. कैसे हैं दिल्ली में सोने के दाम राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता 50-50 रुपये की बढ़त से 31,550 रुपये और 31,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. इससे पिछले दो सत्र में सोना 150 रुपये टूटा था. गिन्नी के भाव 24,800 रुपये प्रति आठ ग्राम पर कायम रहे. कैसी रही चांदी की चाल इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का मैन्यूफैक्चर्रस की तरफ से खरीदारी बढ़ने से चांदी भी 150 रुपये चढ़कर 39,400 रुपये प्रति किलोग्राम रही. चांदी हाजिर 150 रुपये मजबूत होकर 39,400 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलिवरी 120 रुपये की बढ़त के साथ 38,445 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में चांदी 0.12 फीसदी के नुकसान से 16.45 डॉलर प्रति औंस रह गई. चांदी सिक्का लिवाल 74,000 रुपये प्रति सैकड़ा और बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर कायम रहा. पैन कार्ड फॉर्म में ट्रांसजेंडर्स के लिए अलग से कॉलम ई-आधार के लिए नया क्यूआर कोडः सत्यापन के लिए ऑफलाइन सिस्टम बाजार में हल्की तेजीः सेंसेक्स 33,880 पर बंद, निफ्टी 10400 के पार ICICI बैंक वीडियोकॉन लोन: वित्त मंत्रालय ने कहा, चंदा कोचर के कार्यकाल पर फैसला लेना रिजर्व बैंक का अधिकार पीएनबी घोटाले की जांच की निगरानी नहीं कर सकते: SC भ्रष्टाचार की सबसे अधिक शिकायतें रेलवे, बैंकों के खिलाफ: सीवीसी