Gold Prices At Record High: एक तो देश में शादियों का सीजन उसपर से सोने के दामों में तेज उछाल. सोने के दामों में रिकॉर्ड तेजी शादियों के सीजन के मूड को खराब कर सकती है. सोमवार 27 नवंबर, 2023 को कमजोर अमेरिकी डॉलर के चलते सोने की कीमतें छह महीने के हाई पर जा पहुंची है. 


इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 2,019.92 डॉलर प्रति आउंस पर जा पहुंचा है. इससे पहले 16 मई 2023 को सोने के दाम 2017.82 डॉलर प्रति आउंस के लेवल पर जा पहुंचा था. अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व अपने मॉनिटरी पॉलिसी में अनुमान से पहले ढिलाई देने की शुरुआत कर सकती है जिसके चलते सोने के दामों में तेज उछाल देखने को मिला है. वहीं दूसरी तरफ ग्लोबल अनिश्चितता, दुनियाभर में कमरतोड़ महंगाई और राजनीतिक तनाव के चलते भी सोने के दामों में तेजी देखी जा रही है. हाल ही में वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि दुनियाभर के सेंट्रल बैंक लगातार सोने की खऱीदारी कर रहे हैं. 


भारत में गुरुनानक जयंती होने के कारण सोमवार 27 नवंबर को सर्राफा बाजार बंद रहा. लेकिन मंगलवार को इंटरनेशनल मार्केट में सोने के भाव में आई तेजी का असर भारतीय बाजारों पर देखने को मिल सकता है. इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक 24 नवंबर को सोने का भाव 61,440 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था. 


बीते दो महीने में सोने के भाव में जोरदार तेजी देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के डेटा के मुताबिक 4 अक्टूबर 2023 सोने का भाव 56,627 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. यानि दो महीने से भी कम समय में सोने के दामों में 4813 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आ चुकी है. 


एक तो देश में शादियों का सीजन चल रहा है और उस दौरान सोने के दामों में उछाल देखने को मिल रहा है. ऐसे में शादियों के दौरान जो लोग सोने की ज्वेलरी खरीदने की सोच रहे हैं उन्हें अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी होगी. 


ये भी पढ़ें


SEBI On IPO: क्या आईपीओ में खुद निवेश करती हैं सेबी चीफ? रिटेल निवेशकों को दी ये बड़ी सलाह